NCR Live News

Latest News updates

उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया सख्त फैसला , मेरठ सहित 7 जिलों में अलर्ट।

लखनऊ उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण वाले जिलों में सीएम योगी ने हाई अलर्ट करते हुए अफसरों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही वाराणसी में रात नौ बजे बाजार बंदी की पाबंदी लागू कर दी गयी है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच ब्ड योगी ने आज अनलाक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने लखनऊ समेत सात जिलों कानपुर, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद, आगरा में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन जिलों में यह अलर्ट की तरह है, यहां ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।
साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर यदि लोग मास्क न लगाएं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होने लखनऊ, कानपुर नगर, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और आगरा में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों में एल-2, एल-3 बेडों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होने पूरे राज्य में कोविड अस्पतालों की बहाली की स्थिति की रिपोर्ट आज शाम तक उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाए। टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेन्ट की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
देश के साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई गुना रफ्तार से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। वहीं, लोग भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। वाराणसी में जिलाधिकारी ने निषेधाज्ञा लागू की है। उन्होंने कहा कि रात में अगर 9 बजे के बाद दुकान खुली मिली तो तुरंत सील कर दिया जाएगा। बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि दुकानों पर व्यापारी हो या ग्राहक सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बनाना और मास्क लगाना अनिवार्य है। इस मामले में जरा भी लापरवाही ना बरतें। वहीं, ई-रिक्शा में निर्धारित क्षमता से सवारियां ना बैठाएं। अगर ऐसा करते हुए काई ई-रिक्शा चालक मिलता है तो वाहन को सीज कर दिया जाएगा।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें