February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

गौतम बुद्ध नगर में संचालित शेल्टर होम बाल गृहो में शिविर लगाकर बच्चों को किया जागरूक।

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निदेशो के अनुपालन मे जनपद गौतम बुदु नगर मे संचालित शेल्टर होम ( बाल आक्षय ) की विजिट विशेष शर्मा जिला जज गौतम बुद् नगर के निर्देशन मे एवं सुशील कुमार पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।


शिविर का आयोजन व विजिट जग शांति उददयान बालिका गृह सेक्टर गामा । ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया जिसमे बालिकाएं व केयर टेकर उपस्थित रहे, इस के अतिरिक्त नोएडा मे स्थित उददयान बालिका गृह तथा उददयान बालक गह की विजिट की गई जहां उपस्थित बच्चों से वार्ता की गई तथा उनके रहन-सहन खाने पीने भौतिक विकास खेल इत्यादि व अन्य सुविधाओं तथा आवश्यकता आदि विषय पर बात की गई । आयोजित किए गए शिविर के माध्यम से बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया गया तथा स्वावलंबी बनने एवं जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु एवं समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए शिक्षित होने पर बल दिया गया तथा सामाजिक एवं जीवन के अन्य पहलुओं को समझाते हुए जानकारी प्राप्त कराई गई ।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें