अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी शुरू हो गई है। गैंगस्टर एक्ट में पुलिस ने उसकी 31 संपत्तियों को कुर्क करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी है। जिलाधिकारी से अनुमति मिलते ही पुलिस कार्रवाई करेगी।
अतीक अहमद गैंग का सक्रिय सदस्य जुल्फिकार उर्फ तोता फर्रुखाबाद जेल में बंद है। उसके खिलाफ प्रयागराज समेत अन्य जिलों में कुल 40 मुकदमे दर्ज हैं। कसारी मसारी में रवि पासी की हत्या में तोता पकड़ा गया था। नैनी जेल में उसकी गतिविधियां बढ़ी तो प्रशासनिक आधार पर उसे ट्रांसफर करके फर्रुखाबाद जेल भेज दिया गया।
पूर्व विधायक अशरफ के साथ तोता के खिलाफ भी धूमनगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मुकदमे की जांच कर रही पुलिस ने ही उसकी अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों का पता लगाया है। बताया जा रहा है कि उसने अवैध तरीके से कसारी मसारी व अन्य इलाकों में 31 प्रॉपर्टी बनाई है, जिसे गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया जाएगा।
More Stories
लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे बैठक,4 बजे ग्राम प्रधान,ब्लॉक प्रमुख के साथ बैठक करेंगे।
मथुरा-DM-SSP का रास्ता रोका होमगार्ड ने,नियम पालन पर मिलेगा सम्मान, परिक्रमा मार्ग पर ई-रिक्शा में जा रहे थे डीएम और एसएसपी।
परी चौक की दुर्दशा को लेकर एक्टिव सिटीजन टीम की पहल के बाद,जागा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण,परियों पर पेंट व साफ सफाई का कार्य कराया।