अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी शुरू हो गई है। गैंगस्टर एक्ट में पुलिस ने उसकी 31 संपत्तियों को कुर्क करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी है। जिलाधिकारी से अनुमति मिलते ही पुलिस कार्रवाई करेगी।
अतीक अहमद गैंग का सक्रिय सदस्य जुल्फिकार उर्फ तोता फर्रुखाबाद जेल में बंद है। उसके खिलाफ प्रयागराज समेत अन्य जिलों में कुल 40 मुकदमे दर्ज हैं। कसारी मसारी में रवि पासी की हत्या में तोता पकड़ा गया था। नैनी जेल में उसकी गतिविधियां बढ़ी तो प्रशासनिक आधार पर उसे ट्रांसफर करके फर्रुखाबाद जेल भेज दिया गया।
पूर्व विधायक अशरफ के साथ तोता के खिलाफ भी धूमनगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मुकदमे की जांच कर रही पुलिस ने ही उसकी अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों का पता लगाया है। बताया जा रहा है कि उसने अवैध तरीके से कसारी मसारी व अन्य इलाकों में 31 प्रॉपर्टी बनाई है, जिसे गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया जाएगा।
More Stories
लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली-NCR क्षेत्र में पटाखों के निर्माण,भंडारण,बिक्री (ऑनलाइन सहित) उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया।
राजीव शुक्ला बने BCCI कार्यवाहक अध्यक्ष।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनकी स्मृतियों को किया नमन,खेल दिवस पर सीएम योगी ने 88 पदक विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान। ।