August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना व जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा में स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में तैयारियों का जायज़ा लिया तथा निरीक्षण किया।

सतर्कता और जागरूकता से ही कोरोना पर विजय सम्भव”
जिस प्रकार कोरोना के दूसरे चरण में तेजी से संक्रमण बढ़ा है और रोज़ाना बेतहाशा मरीज सामने आ रहे हैं, उसी को देखते हुए, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क़मर कस ली है और ऐसे क्षेत्र, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों ज्यादा मिल रहे हैं, वहां प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना को स्टेट प्लेन से कोरोना के संक्रमण से बचाव की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए जनपद गौतमबुद्धनगर भेजा है,

उसकी क्रम में सुरेश खन्ना कल दिनाँक 09 अप्रैल 2021 को जनपद सहारनपुर और गाज़ियाबाद की समीक्षा के बाद आज दिनाँक 10 अप्रैल 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना व जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा में स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) व नोएडा में स्थित एकीकृत कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर में तैयारियों का जायज़ा लिया तथा निरीक्षण किया।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना व जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सबसे पहले ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में संस्थान के डायरेक्टर राकेश कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त श्रीमति वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी दीपक ओहरी, उपजिलाधिकारी सदर प्रसुन द्विवेदी, तहसीलदार सदर अरविंद कुमार व जिम्स की सीएमएस शिखा सेठ, डॉ0 राहुल कुमार आदि के साथ समीक्षा बैठक की तथा जिम्स में बनाए गए कोविड सेंटर का भी निरीक्षण किया इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना व जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दर्जनों कोरोना संक्रमित मरीजों से मोबाइल से भी कुशलक्षेम जाना तथा शिकायत एंव सुझाव भी लिए।


चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों से कहा कि “कोरोना को नियंत्रित करने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए और जागरूकता बढ़ाई जाए। साथ ही इलाज की व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त की जाए। जागरूकता के माध्यम से भी संक्रमण को कम किया जा सकता है। जनपद में लगातार बढ़ते कोविड के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए, समुचित संख्या में बेड की व्यवस्था की जाए।”

About Author