NCR Live News

Latest News updates

पत्नी के न आने से दुखी चालक का शव फंदे पर लटका मिला।

मोहम्मदाबाद। पत्नी के मायके से न आने से दुखी टैंकर चालक ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव संतोषपुर निवासी ज्ञान सिंह का 27 वर्षीय पुत्र कमलेश पाल मैनपुरी थाने के भोगांव में ठेकेदार के पास नौकरी करता था। उसका विवाह कन्नौज जिले के थाना सौरिख के गांव महमदगंज निवासी पिंकी से 4 साल पहले हुआ था।
पिंकी काफी समय से मायके में ही रह रही थी। गुरुवार को कमलेश पत्नी पिंकी को बुलाने ससुराल गया लेकिन उसने आने से मना कर दिया। शुक्रवार को कमलेश घर आ गया। रोज की तरह अपने कमरे में सो गया। शनिवार सुबह गांव के लोग खेत जा रहे थे तभी गांव नगला थान सिंह निवासी दिनेश के बाग में कटहल के पेड़ पर फंदे से कमलेश का शव लटका देखा।
सूचना पर मां कुसुमा, भाई अखिलेश, करन, अंशुल, अनिल बहन रजनी मौके पर पहुंचे। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि पत्नी के मायके से आने से कमलेश परेशान था, इसलिए उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें