NCR Live News

Latest News updates

उत्तर प्रदेश में बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू का समय,10 ज़िलों में अब कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लगेगा।

उत्तर प्रदेश में 1 लाख 11 हजार से ज्‍यादा हो चुके एक्टिव केस, लखनऊ आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के केसों में इजाफे के बाद उत्तर प्रदेश के जिलों में नाइट कर्फ्यू के घंटे बढ़ाने का फैसला किया गया है। नाइट कर्फ्यू अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू होगा।फैसले के तहत, उत्तर प्रदेश के दस ज़िलों में जहां 2000 से ज़्यादा एक्टिव केस है वहा अब कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लगेगा।इन ज़िलों में लखनऊ,कानपुर, प्रयागराज,वाराणसी,गौतमबुद्धनगर,गाज़ियाबाद ,मेरठ, शामिल हैं. इसके साथ ही डीएम को अधिकृत किया गया कि 500 से ज़्यादा केस है तो वो अपने जिले में रात 9 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा सकता है।
गौरतलब है कि यूपी में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या एक लाख 11 हजार से अधिक है।यूपी में अब तक कोरोना के कारण 9376 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। राज्‍य में अब तक कोरोना के 7,44, 021 केस सामने आ चुके हैं जिसमें से छह लाख 22 हजार 810 मरीज रिकवर कर चुके हैं।
यूपी के साथ ही भारत में भी कोरोनावायरस और उससे होने वाले रोग COVID-19 का कहर रोज़ाना बढ़ता नज़र आ रहा है और गुरुवार को कोरोना संक्रमण के नए केसों ने 24 घंटे में 2 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 2,00,739 नए कोरोनावायरस केस दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में रिकॉर्ड हुए केसों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इन आंकड़ों के साथ ही भारत में अब तक दर्ज हुए कुल कोविड केसों की तादाद 1,40,74,564 हो गई है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,038 मरीज़ों की इस घातक संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है, और भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,73,123 हो गई है।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें