दिनांक: 16 अप्रैल, 2021लखनऊ मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की 9वी बोर्ड बैठक आज वीडियोकॉन्फ्रेेन्सिंग के माध्यम से लोक भवन में सम्पन्न हुई। नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की इस बोर्ड बैठक में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट जेवर की स्टेट्स रिपोर्ट के साथ अब तक की हुई प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया गया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एयरपोर्ट डा.अरुण वीर सिंह द्वारा बैठक में एजेंडे का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि विकासकर्ता जुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी द्वारा जेवर एयरपोर्ट का मास्टर प्लान प्रस्तुत किया गया था, जिसे परीक्षण हेतु नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार को भेजा गया था। नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार से परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हो गई है तथा तद्नुसार संशोधित मास्टर प्लान विकासकर्ता को प्रस्तुत की करने हेतु निर्देशित किया गया है। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि समय से समस्त कार्यवाही आवश्यक रूप से पूर्ण कर ली जाये।
बैठक में सीईओ ग्रेटर नोएडा, सीईओ नोएडा, सचिव औद्योगिक विकास, एसीएस वित्त द्वारा वीडियोकॉन्फ्रेेन्सिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त निदेशक नागरिक उड्डयन और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के नोडल ऑफिसर शैलेंद्र भाटिया भी बैठक में उपस्थित रहे।
More Stories
ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर की न्याय और सुरक्षा की मांग, जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।
यूपी की मलिन बस्तियों की बदलेगी तस्वीर,49 परियोजनाओं को मिली मंजूरी,योगी सरकार ने 1035 लाख रुपये से अधिक को परियोजनाओं को दी मंजूरी।
लखनऊ – यूपी में होली पर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द,डिप्टी CM बृजेश पाठक का निर्देश।