नवाबगंज सराफ के घर में घुसे चोर कमरे व दुकान में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर 300 ग्राम सोने के जेवर व एक लाख रुपये नगद चुरा ले गए। शुक्रवार भोर में सराफ की पत्नी के जागने पर घटना की जानकारी हुई। थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच कर नमूने लिए। सराफ ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
थाना व कस्बा नवाबगंज में मंडी के सामने निवासी बालकृष्ण वर्मा के घर के बाहरी हिस्से में सोने चांदी के आभूषण की दुकान है। गुरुवार को बालकृष्ण परिवार के साथ ऊपर के कमरे में सो रहे थे। रात में किसी समय चोर मकान में पीछे से चढ़कर छत पर पहुंचे। चोरों ने जीने का ताला तोड़ दिया और नीचे पहुंच गए। चोरों ने सराफ, उनकी पत्नी, बच्चों के कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद दूसरे कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर जेवर निकाल लिए। इसके बाद चोर दुकान में पहुंचे। यहां रखी तिजोरी का लॉक तोड़ दिया और उससे भी जेवर पार कर दिए।
शुक्रवार भोर में सराफ की पत्नी सोनी वर्मा जागीं तो दरवाजा बाहर से बंद था। उन्होंने दरवाजे के ऊपर लगी खिड़की से सरिया के सहारे कुंडी खोली और बाहर निकलीं। पास के कमरे में सामान बिखरा देख चोरी का पता चला। उनके शोर मचाने पर सराफ व आसपास के लोग जाग गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसओ अंकुश राघव मौके पर पहुंचे। बालकृष्ण ने पुलिस को बताया कि सोने चांदी के जेवर बेचने के अलावा गिरवी गांठ का काम भी करते हैं।
चोर घर व दुकान से 300 ग्राम सोने के जेवर व एक लाख की नगदी चुरा ले गए हैं। सूचना पर फोरेंसिक टीम के वैैज्ञानिक ओम प्रकाश ने घटना स्थल पर तिजोरी व घर की अलमारी के ऊपर मिले चोरों की अंगुलियों के निशान लिए। थानाध्यक्ष अंकुश राघव ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने का भरोसा दिया है। घटना की जानकारी पर सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम मौके पर पहुुंचे । उन्होंने सराफ से पूरे घटना क्रम की जानकारी ली और कई सवाल भी किए। सराफ की बताई कई बातें पुलिस के गले नहीं उतर रही थीं।
खोजी कुत्ते ने घर से लेकर खेत तक लगाई दौड़
घटना के बाद ट्रेनर खोजी कुत्ते को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। खोजी कुत्ते ने घटना स्थल पर सामान सूंघने के बाद खेत में आधा किलोमीटर तक दौड़ लगाई और काफी देर तक आस पास घूमता रहा।
More Stories
ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर की न्याय और सुरक्षा की मांग, जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।
यूपी की मलिन बस्तियों की बदलेगी तस्वीर,49 परियोजनाओं को मिली मंजूरी,योगी सरकार ने 1035 लाख रुपये से अधिक को परियोजनाओं को दी मंजूरी।
लखनऊ – यूपी में होली पर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द,डिप्टी CM बृजेश पाठक का निर्देश।