फर्रुखाबाद के गगईया गंगा घाट में गंगा नहाने आए 4 बच्चे गंगा में डूब गए। गगईया गंगा घाट पर खेल खेल में नहाते समय 4 बच्चे गंगा में डूब गए जिसमें से 2 बच्चे सुरक्षित निकाल लिए गए। 2 बच्चों की तलाश जारी है। बच्चों का अभी तक पता नहीं चल सका। जानकारी के अनुसार पखना के निवासी जबर सिंह अपने साले जितेंद्र के यहां गांव में गगईया गेहूं काटने आए हुए थे जबर सिंह अपनी 12 वर्षीय लड़की रोशनी, रिका पुत्री संतोष को साथ लेकर आए।
साथ ही गांव के 2 और बच्चे खेल खेल में 4 बच्चे गंगा में डूबे गए। गांव के लोगों ने 2 बच्चों को बचा लिया, लेकिन 2 लीगों का अभी तक पता नहीं चल सका।
मौके पर लेखपाल व कुआं खेड़ा चौकी इंचार्ज दीपक भाटी मौके पर पहुंचे बा परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। फिलहाल अभी दोनों बहनों का कोई पता नहीं चला है तलाश जारी है।
More Stories
2021: चैत्र नवरात्रि की पारण तिथि से लेकर मां दुर्गा की सवारी और जानें घटस्थापना के शुभ मुहूर्त व विधि ज्योतिषाचार्य पंडित अमोध शर्मा से।
महाशिवरात्रि पर कालसर्प दोष की शान्ति के उपाय कैसे करें। जानिए आचार्य अनुपम गुप्ता से।
कैसा होगा आज आपका राशिफल जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित अमोध शर्मा से :