फर्रुखाबाद डॉ. राममनोहर लोहिया पुरुष अस्पताल के आर्थो सर्जन समेत 4 कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे सीटी स्कैन, वैक्सीनेशन और कोरोना की जांच बंद कर दी गई है। यही नहीं पॉजिटिव के संपर्क में आए कर्मियों को भी घर भेज दिया गया है, हालांकि इमरजेंसी सेवाएं बहाल हैं।
मंगलवार को आयुष विंग में कोरोना जांच को नमूने लिए जा रहे थे। दोपहर 12 बजे पंजीकरण कर रहे एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। लिहाजा 160 लोगों की जांच के बाद काम बंद कर दिया गया। इससे पहले दो एलटी पॉजिटिव होने के बाद क्वारंटीन हैं। यही नहीं ओपीडी में वैक्सीनेशन में पंजीकरण करने वाला कर्मचारी भी पॉजिटिव आया है। इससे वैक्सीनेशन का काम भी बंद करना पड़ा। वैक्सीन लगवाने आए कई लोग बैरंग लौट गए। इसके अलावा सीटी स्कैन करने वाला कर्मचारी भी पॉजिटिव आया है। ऐसे में सीटी स्कैन सेवाएं भी बंद करनी पड़ीं। सभी विभागों को सैनिटाइज किया गया। अस्पताल के आर्थो सर्जन डॉ. बीके दुबे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उनके सेवानिवृत्ति के करीब छह माह ही बचे हैं। बीते सप्ताह एक अन्य आर्थो सर्जन भी पॉजिटिव होकर होम क्वारंटीन हैं।
इमरजेंसी में सात पॉजिटिव,1 की मौत
इमरजेंसी में भर्ती हुए मरीजों में सात की रिपोर्ट पॉजिटिव और एक भर्ती मरीज की मौत हो गई है। सीएमएस डॉ. राजकुमार गुप्ता ने इमरजेंसी को सैनिटाइज करवाकर चार घंटे के लिए सील करवा दिया। इस दौरान वैकल्पिक इमरजेंसी में काम शुरू किया गया। मृत व्यक्ति की सीएमओ को सूचना भेज दी। कहा कि इसका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल के तहत किया जाए।
सीएमएस ने डॉक्टरों संग की आपात बैठक
लोहिया पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ. राज कुमार गुप्त ने डॉक्टरों के साथ आपात बैठक की। इसमें सीएमओ के यहां बनाई जा रही मेडिकल हेल्थ टीम में डॉक्टरों के शामिल होने पर चर्चा की। यही नहीं एक संक्रमित एलटी के लिए अस्पताल में ही अस्थार्यी निवास और भोजन की व्यवस्था पर भी विचार किया गया। सीएमएस ने कहा कि कर्मचारी के परिवार को भी संक्रमित होने से बचाना है। लिहाजा अस्पताल उसकी व्यवस्था करेगा।
More Stories
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश,सरकारी जमीनों से तत्काल प्रभाव से हटवाएं अवैध कब्जेःसीएम योगी
जेवर विधायक ठा.धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की,नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के लिए,बल्कि देश के लिए गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा।
लखनऊ -प्रदेश में MBBS दाखिले की तीसरी काउंसिलिंग 6 अक्टूबर से होगी शुरू।