कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बाजार में रेमडेसिविर दवाई की मांग जबरदस्त बढ़ गई है।इस बीच रेमडेसिविर दवाई की कालाबाजारी होने की भी कई खबरें सामने आ रही हैं।दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
नोएडा पुलिस ने मंगलवार को रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।हिरासत में लिए व्यक्ति से 105 रेमडेसिविर बरामद की गई है।फिलहाल नोएडा थाना सेक्टर-20 की पुलिस हिरासत में लिए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। इससे पहले हरियाणा के पंचकूला से रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए क्राइम ब्रांच ने एक फार्मासिस्ट को गिरफ्तार किया।
आरोपी के पास रेमडेसिविर के 18 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।पंचकूला के डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए एक फार्मासिस्ट को गिरफ्तार किया गया है। फार्मासिस्ट को क्राइम ब्रांच ने पंचकूला के सेक्टर-11 से गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए फार्मासिस्ट की पहचान शिव कुमार के रूप में हुई है। शिव कुमार झज्जर का रहने वाला है और हाल ही में पंजाब के मुबारकपुर में शिफ्ट हुआ है। ऐसे पकड़ में आया फार्मासिस्ट जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 के इंचार्ज अमन कुमार और उनकी टीम के साथ पंचकूला ड्रग्स नियंत्रण अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक फार्मासिस्ट अवैध रूप से कोरोना की दवाई तय कीमत से बहुत ऊंचे दामों में बेच रहा है।जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली ग्राहक तैयार करके रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने के लिए उसको कॉल किया था।
फोन पर आरोपी फार्मासिस्ट शिव कुमार ने एक इंजेक्शन की कीमत 13,000 रुपये बताई।जिसके बाद नकली ग्राहक बना क्राइम ब्रांच का सदस्य इंजेक्शन खरीदने के लिए चला गया और उसे धर लिया गया।मौके पर ही आरोपी के पास से रेमडेसिविर के 18 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।
वहीं मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अभी तक जहां रेमडेसिविर इंजेक्शन की ही कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ था लेकिन अब दवा दुकानों से ऐसी अन्य दवाइयां भी गायब हो रही हैं जो कोरोना पॉजिटिव और संदिग्ध कोरोना मरीजों के काम आती हैं।दरअसल, मध्यप्रदेश में करीब 52 हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं जिन्हें प्रशासन की तरफ से कोरोना मेडिकल किट दी जा रही है।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।