NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबाद “चुनाव निशान पाने के लिए भीड़ नें तोड़ें सारे नियम।

फर्रुखाबाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नाम वापसी का समय बीतने के बाद बुधवार को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया गया। चुनाव निशान पाने के लिए कलेक्ट्रेट से लेकर ब्लॉक तक उम्मीदवारों की भीड़ दिखी। देरी से प्रतीक चिन्ह का वितरण शुरू होने से भीड़ बढ़ती गई। चिन्ह मिलते ही प्रत्याशियों की भीड़ प्रचार सामग्रियों की दुकानों की ओर मुड़ने लगी। निशान पहचनवाने के लिए कसरत शुरू हो गई है।पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को जिले में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए मंगलवार को नामाकंन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद बुधवार को दोपहर बाद प्रतीक चिन्ह आवंटन का समय निर्धारित किया गया था। दोपहर में लगभग 3 बजे तक नाम वापसी का काम चलता रहा। इसके बाद प्रतीक चिन्ह का आवंटन शुरू हुआ। जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार चुनाव निशान पाने के लिए कलेक्ट्रेट के बाहर डटे रहे। ब्लॉक कार्यालयों पर ग्राम प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की भीड़ रही।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें