उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में बुधवार को कोरोना का रंग और गहरा हो गया।रिपोर्ट आने के बाद आंकड़े एक दम उछाल मार गये।बुधवार को आयी कोरोना रिपोर्ट में कुल 222 नये कोरोना संक्रमित निकले। कोरोना अचानक रफ्तार पकड़ रहा है।लिहाजा संक्रमितों की संख्या के साथ ही मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा ह।जिसको लेकर लोगों में चिंता का भाव भी घर कर ले रहा है।हर कोई एक अद्रश्य भय से ग्रसित दिख रहा है।जिन्दगी एक अलग उधेड़ बुन में लग गयी है।लेकिन इसके बाद भी लोगों की लगातार लापरवाही का दौर जारी है। सरकारी की सख्ती सड़क पर बेअसर है।परिणाम यह है कि कोरोना सक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। बुधवार को आये आकड़ों में कुल 222 नये सक्रमित निकले।जिसमे सीएमओ कार्यालय के डॉ० शेखर यादव, फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष चक्र सिंह यादव, सहित चार सक्रमित निकले बिजली घर भोलेपुर में आधा दर्जन बिजली कर्मी सक्रमित हैं। सिबिल लाइन फतेहगढ़ में 17 संक्रमित निकले| सीएचसी राजेपुर में डॉ० रचित व डॉ० रजत कटियार व महिला कर्मी रजनी सिंह, लोको रोंड पर तीन सक्रमित निकले। कुल मिलाकर कुल 222 मरीज संक्रमित निकले है| अब तक 108 मौत की नींद सो चुके है| अब तक 6280 लोग संक्रमित निकल चुके है| वर्तमान में कुल 1235 मरीज सक्रिय है।
More Stories
लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली-NCR क्षेत्र में पटाखों के निर्माण,भंडारण,बिक्री (ऑनलाइन सहित) उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया।
राजीव शुक्ला बने BCCI कार्यवाहक अध्यक्ष।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनकी स्मृतियों को किया नमन,खेल दिवस पर सीएम योगी ने 88 पदक विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान। ।