अशोक तिवारी, लखनऊ: रिटायर्ड आईएएस एसपी सिंह पर एक ट्वीट के माध्यम से जन मानस को भड़काने के प्रयास का आरोप लगाते हुए योगी सरकार ने मुकदमा
दर्ज किया है। पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।
सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट किया, ”आज उन्नाव में मेरे ऊपर गंभीर धाराओं में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्नाव पुलिस का कहना है कि तैरती लाशों पर मेरे द्वारा किया गया ट्वीट भ्रामक है। योगी जी ने दो दिन में लगातार दो मुकदमें तोहफे में दिए हैं। ये यूपी मॉडल की पोल खोलने का इनाम है।”

शवों का अंतिम संस्कार हिन्दू रीति रिवाज से न करना हिंदुओ के लिए कलंक जैसा है। यूपी का यह योगी मॉडल जीवित को इलाज नहीं, मृतक का अंतिम संस्कार नहीं।
एसपी सिंह ने एक फोटो शेयर किया, जिसमें शव गंगा में बहते हुए जा रहे हैं। जिसके बाद उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।
उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस ने ट्वीट का संज्ञान लिया और पुलिस ने दावा किया कि जो 100 शव गंगा में बहते हुए दिखाए जा रहे है, वह जनवरी 2014 के हैं। इसके बाद सदर कोतवाली में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी पर महामारी एक्ट, आपदा प्रबंधन एक्ट व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।