February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा पुलिस ने 5 ठगों को किया गिरफ्तार Amazon और OLX के जरिए करते थे ठगी।

ऑनलाइन ठगों को नोएडा के सेक्टर-22 से गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग के सभी आरोपी सेक्टर-22 में एक किराए का मकान लेकर रह रहे थे। यहीं से जालसाजी का अपना धंधा चला रहे थे Amazon और OLX पर किया करते थे ठगी
गिरफ्तार आरोपियों में 3 बिहार के रहने वाले
नोएडा के सेक्टर-22 से गिरफ्तार किए गए ठग
नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस ने Amazon और OLX पर मोबाइल फोन बेचने और इंश्योरेंस करने के नाम पर ठगी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार शख्स के पास से 10 मोबाइल फोन, 08 एटीएम कार्ड, 02 सीपीयू, 02 मॉनिटर, 02 की-बोर्ड और 05 केबल बरामद की है।
ऑनलाइन ठगों को नोएडा के सेक्टर-22 से गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग के सभी आरोपी नोएडा के सेक्टर-22 में एक किराए का मकान लेकर रह रहे थे। यहीं से जालसाजी का अपना धंधा चला रहे थे।
ये आरोपी फर्जी आईडी के मोबाइल नंबरों से Amazon एवं OLX पर आईफोन की फोटो डालकर मोबाइल से मैसेज के जरिए बातचीत कर 20 से 25 हजार कीमत तय कर फीनो पेमेंट बैंक के फर्जी अकाउंट नंबर- 20148455610 में धोखाधड़ी करके मोबाइल बेचने व मोबाइल का बीमा करने के नाम पर पैसे डलवाते थे।पैसा अकाउंट में आने के तुरंत बाद एटीएम से पैसे निकाल लेते थे और उस नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल देते।
इन आरोपियों ने अभी तक 100 से अधिक लोगों से धोखाधड़ी करके पैसे हड़पे हैं।उज्जैन के शातिर खिलाड़ियों ने अधिकतर झारखंड, मध्य प्रदेश बंगाल और कई अन्य राज्यों के लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. पुलिस ने इस गैंग के राहुल त्रिपाठी, हैदर अली, शुभम कुमार, कुमारी खुशबू और सोनिया नाम की लड़की को भी गिरफ्तार किया है।इनमें से तीन आरोपी बिहार के रहने वाले हैं जबकि राहुल त्रिपाठी झांसी निवासी है।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें