फर्रुखाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी जगह ऑक्सीजन उपलब्ध है. अभी जिले में सिर्फ पांच प्रतिशत संक्रमण है. डिमांड होने पर हम तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रहे रहे हैं.
लखनऊ. यूपी के फर्रुखाबाद जिले में भी कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में एक्टिव केसों की संख्या फर्रुखाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह अब 1290 हो गई है. 6 हजार से मरीज ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि दूसरी लहर को लेकर हमने तैयारियां की थीं. हमने बेड की क्षमता बढ़ाकर 135 कर ली थीं. सभी जगह ऑक्सीजन उपलब्ध है.
अभी जिले में सिर्फ पांच प्रतिशत संक्रमण है. डिमांड होने पर हम तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रहे रहे हैं.
मानवेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन वाले बेड की संख्या 135 हैं. जिले के 14 प्राइवेड हॉस्पिटल को भी हमने नियंत्रण में लिया था. मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है इसलिए किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आ रही है. हमने जनपद स्तर के अधिकारियों की टीम बनायी थी. यह अधिकारी हर रोज दो गांव का भ्रमण करते थे. जहां भी मरीज मिलने की जानकारी मिलती थी वहां हमने ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की. निगरानी समितियों के लिए ऊपर भी नजर रखने के लिए हमने एक टीम बनायी जिसके अच्छे परिणाम आए. हमने एक कंट्रोल रूम भी बनाया है.
24 घंटे काम कर रही हेल्पलाइन
उन्होंने बताया कि तीन-चार दिन से सभी बेड नहीं भर पा रहे हैं. गंभीर मरीजों की संख्या में अब कमी हो गई है. हमारे कंट्रोल रूम में 15 हेल्पलाइन नंबर हैं जिसमें एक लैंडलाइन है और बाकी मोबाइल नंबर हैं. लगातार कई कर्मचारी मौजूद रहते हैं. सूचनाओं के आधार पर हम जवाब देते हैं. नियमित बैठकें होती रहती हैं. इन सभी के माध्यम से काफी हद तक संक्रमण को कंट्रोल करने में मदद मिली.
More Stories
लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे बैठक,4 बजे ग्राम प्रधान,ब्लॉक प्रमुख के साथ बैठक करेंगे।
मथुरा-DM-SSP का रास्ता रोका होमगार्ड ने,नियम पालन पर मिलेगा सम्मान, परिक्रमा मार्ग पर ई-रिक्शा में जा रहे थे डीएम और एसएसपी।
परी चौक की दुर्दशा को लेकर एक्टिव सिटीजन टीम की पहल के बाद,जागा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण,परियों पर पेंट व साफ सफाई का कार्य कराया।