NCR Live News

Latest News updates

फ़र्रुखाबाद, सिरोली नवादा में फैला संक्रमण, सात सौ बीमार

नवाबगंज। सिरोली नवादा में एक सप्ताह के अंदर 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 700 लोग बीमार हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में नहीं पहुंच रही है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में न तो गांव के लोगों ने कोविड नियमों को माना और न प्रशासन नियमों का पालन करा पाया। दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा से करीब 100 लोग बिना जांच कराए गांव सिरोली नवादा में मतदान करने पहुंचे। पंचायत चुनाव के बाद 4500 आबादी वाले इस गांव में संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। करीब सात सौ लोग बुखार, जुकाम व खांसी से ग्रसित हैं। गांव में संक्रमण फैलने की जानकारी प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को दी गई। अनदेखी होने पर लालजी ठाकुर ने मुख्यमंत्री को भी पत्र भेज कर गांव में स्वास्थ्य टीम भिजवाने की गुहार लगाई। इसके बावजूद भी कोई अधिकारी व स्वास्थ्य टीम गांव में नहीं पहुंची है। इससे एक सप्ताह में करीब दस लोगों की मौत हो चुकी है। यहीं हाल सिरोली खेड़ा व पहाड़पुर गांव का है। यहां भी संक्रमण फैल रहा है। बुखार, खांसी व जुकाम से कई लोग ग्रसित हैं।

लालजी ठाकुर का कहना है कि गांव में बुखार, जुकाम, खांसी के लक्षण से करीब 700 ग्रामीणों के ग्रसित होने की जानकारी अधिकारियों को कई बार दी गई। अभी तक कोई अधिकारी व स्वास्थ्य टीम गांव नहीं आई। एंटीजन किट से कोरोना जांच के लिए भी टीम नहीं भेजी गई। कोरोना लक्षण वाले लोगों की मौत हो रही है।
प्रधान शीतला देवी ने बताया कि ग्राम सभा सिरोली में 21 गांव आते हैं। चुनाव के बाद सभी गांव में स्थिति अच्छी नहीं है। कई लोग कोरोना लक्षण बुखार, जुकाम व खांसी से ग्रसित हैं। सीएचसी पर डॉक्टर को फोन किया था, लेकिन उनका मोबाइल नंबर बंद बता रहा है।
जितेंद्र सिंह ने बताया कि कि दो दिन पहले बुखार आया था। प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने टाइफायड बताया। अगर कोरोना की जांच हो जाती तो वहम दूर हो जाता। अभी भी बुखार आ रहा है।

बबलू ने बताया कि बुखार आ रहा है। बाहर कहीं जा नहीं सकते। काम बंद होने से बेरोजगार हो गए हैं और आर्थिक संकट भी बना हुआ है। इलाज कराने को पैसे कहां से लाएं। सरकारी अस्पताल में डॉक्टर न तो देखने को तैयार है और न दवा देते हैं।
सिरोली नवादा की जानकारी मिली है। एएनएम और आशा गांव में बुखार, जुकाम व खांसी से पीड़ित लोगों की सूची तैयार कर रही है। अभी तक कुछ लोग चिह्नित हुए हैं। शनिवार को गांव जाकर दवा किट का वितरण कराया जाएगा।
– राजबहादुर, खंड विकास अधिकारी, मोहम्मदाबाद

About Author