NCR Live News

Latest News updates

फ़र्रुखाबाद मे करोना से दो मौत, 76 नये संक्रमित मिले।

फर्रुखाबाद। जनपद में शनिवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 76 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। जिले में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9559 पहुंच गया है। वहीं दो की कोरोना से मौत हुई है।
जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थम नहीं रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जांच रिपोर्ट के अनुसार शमसाबाद सीएचसी के डॉक्टर दीपेंद्र अवस्थी, नवाबगंज सीएचसी का कर्मचारी, कोतवाली का सिपाही, पुलिस लाइन का एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है।
इसी तरह फतेहगढ़ में 52, कायमगंज में दो लोग, कामलगंज के गांव कुंवरपुर निवासी वृद्ध सहित पांच लोग, मोहम्मदाबाद के 6 लोग, नवाबगंज के तीन, राजेपुर का युवक, शमसाबाद क्षेत्र के 10 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैैं।

जनपद में अब तक 9559 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 8208 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं, जबकि 137 लोगों की जान जा चुकी है। जिले में अभी 1214 केस एक्टिव हैं।

About Author