फर्रुखाबाद। वकील ने एक दबंग पर जानलेवा हमला करने व चेन लूट का आरोप लगाया है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शहर कोतवाली के गांव अमेठी कोहना निवासी वकील दिनेश मिश्रा ने फतेहगढ़ स्थित बीएसए आफिस के सामने दीपक कटियार के स्कूल के बाहर एक दुुकान किराए पर ले रखी है। उसने यशताला कैपिटल के नाम से आफिस खोल रखा है। आफिस में कई युवतियां काम करने के लिए आतीं हैं। दुकान मालिक दीपक कटियार अक्सर आकर आफिस में बैठ जाते हैं। इसको लेकर आफिस में काम करने वाली युवतियों ने एतराज जताया। इस पर दिनेश ने दीपक से बात कर उसको समझाने के साथ पुन: ऐसी हरकत करने पर पुलिस से शिकायत करने की चेतावनी दी।
शुक्रवार को दिनेश अपने भतीजे कन्हैया मिश्रा के साथ बाइक से घर वापस जा रहे थे। आरोप है कि जब वह राजा नगला गांव के सामने पहुंचे तभी दीपक कटियार, छोटी जेल चौराहा निवासी आरिफ, अमृतपुर निवासी अरुण व रामबाबू अवस्थी ने उसको घेरकर रोक लिया। कन्हैया के सिर पर तमंचे की बट मार दी और दिनेश पर फायर कर दिया। इसमें वह बाल बाल बच गए। दिनेश ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान इन लोगों ने उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली। पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
More Stories
ग्रेटर नोएडा दिल्ली मुख्यमंत्री रेखागुप्ता ने किया श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन।
ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर दो-तीन के बीच की सड़क जल्द होगी दुरुस्त,सेक्टर 10 में ओपन जिम खुलेगा,बोड़ाकी में स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, बरातघर बनेंगे।
टोल वसूली के विरोध में किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं ने सिरसा रामपुर टोल प्लाजा पर ज्ञापन सौंपा।