January 17, 2026

NCR Live News

Latest News updates

नोयडाःकोरोना के आंकडो़ं को लेकर लापरवाही पर जिला प्रशासन ने थमाया शारदा आस्पताल को नोटिस

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने शारदा हॉस्पिटल को नोटिस भेजा है. कोरोना के आंकड़ों को लेकर हो रही लापरवाही पर जिला प्रशासन ने अस्पताल को नोटिस थमाया है. आरोप है कि आरटी-पीसीआर रिपोर्ट को यूपी कोविड पोर्टल पर अपलोड करने में अस्पताल की तरफ से गड़बड़ियां की गई थीं।

अस्पताल की तरफ से 23 अप्रैल से 1 मई तक के आरटी-पीसीआर रिपोर्ट को यूपी पोर्टल पर 10 मई को अपलोड किया गया. 10 मई तक तक पोर्टल पर केवल पॉजिटिव मरीजों की ही रिपोर्ट अपलोड की गई थी. इसके अलावा 191 लोगों के रिजल्ट भी अपलोड किए गए थे. 15 दिन बाद रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के कारण लोगों को दवाइयां पहुंचाने, आइसोलेट करने और कंटेनमेंट जोन बनाने में देरी हुई।

इसके अलावा पॉजिटिव आए कई मरीजों का डिटेल और एड्रेस गलत पाया गया था।

इसके अलावा कई मरीजों का पूरा एड्रेस भी अपलोड नहीं किया गया था. जिस वजह से उन्हें ट्रैक करने में लापरवाही की बात सामने आई. अब इस मामले को लेकर जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर अस्पताल से जवाब मांगा है. जवाब नहीं देने पर अस्पताल प्रशासन पर महामारी एक्ट के तहत कारवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में बीते 24 घंटे में 1,250 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में जिले में 480 नए कोविड पॉजिटिव मरीज भी पाए गए हैं. कोविड-19 के प्रभारी अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में कोरोना मरीजों को इलाज संभव कराने के लिए प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं प्राधिकरण के अधिकारी गण युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं।

बता दें कि भारत में अब तक कुल 2,43,72,907 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें से 2,04,32,898 डिस्‍चार्ज हुए हैं और 2,66,207 मरीजों ने दम तोड़ा है. फिलहाल देश में एक्टिव केसेज की गिनती 36,73,802 है।

About Author