इस महायज्ञ का संकल्प ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के संस्थापक संयोजक सतेन्द्र राघव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए एवं पर्यावरण वायु शुद्धि हेतु समस्त विश्व में शांति स्थापित हो समस्त विश्व का कल्याण हो समस्त जनमानस सुरक्षित हो और ग्रेटर नोएडा में मेहंदीपुर श्री बालाजी महाराज के आशीर्वाद से बाबा धाम श्री बालाजी मंदिर की भव्य स्थापना हो ऐसे संकल्प को लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने यह संकट मोचन महायज्ञ प्रारंभ किया है।
इस महायज्ञ की पूर्णाहुति 24 जुलाई दिन शनिवार 2021 को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर होगी । इस कलयुग में एकमात्र साक्षात अवतार धारण किए हुए संकट मोचन पवन पुत्र हनुमान श्री बालाजी महाराज विचरण कर रहे हैं। इस महा यज्ञ पावन बेला में श्री बालाजी महाराज 41 दिन तक इस पावन स्थान पर विराजमान रहेंगे ।
41 दिन तक चलने वाला यह महायज्ञ निश्चित ही अपने ग्रेटर नोएडा शहर, क्षेत्र प्रदेश , देश एवं विश्व के लिए कल्याणकारी होगा ऐसा हम सबको विश्वास है ।
आप सब इस महायज्ञ के साक्षी बने आत्मिक भाव से आप अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम व गोत्र का उच्चारण करते हुए पूज्य सदगुरुदेव भगवान श्री बालाजी महाराज का ध्यान करते हुए अपने घर से ही आहुति प्रदान करें मंदिर आकर भी आप आहुति दे सकते हैं कोरोना का ध्यान रखते हुए मास्क पहनकर आएं एवं यज्ञ स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आहुति प्रदान करें ।
संकट मोचन महायज्ञ का शुभारंभ श्री शिव मंदिर निकट मदर डेयरी अल्फा 1 ग्रेटर नोएडा में आज से प्रातः 7:00 प्रारंभ हो गया है । यह महायज्ञ आसाम से वैष्णव पंथ के प्रकांड पंडित प्रकाश उपाध्याय एवं उनकी ब्रह्मचार्य मंडली की उपस्थिति में मंत्रोचार विधि से प्रारंभ हुआ है ।
आज महायज्ञ के मुख्य यजमान ट्रस्ट के उपाधक्ष योगेंद्र सोलंकी सपरिवार उपस्थित रहे आज इस महायज्ञ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक विशाल ट्रस्ट के महासचिव प्रमोद कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल ट्रस्ट की महिला मंडल समिति की बहने श्रीमती सरोज तोमर श्रीमती बीना अरोड़ा श्रीमती संगीता सक्सेना श्रीमती प्रतिमा राघव श्रीमती राखी मित्तल आदि सेक्टर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे ।
More Stories
अगस्त क्रांति के अवसर पर दादरी तहसील में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन।
ग्रेटर नोएडा कूड़े से मिला सबूत,फेंकने वाले पर प्राधिकरण ने लगाया 1.30 लाख का जुर्माना,डीएफएम फूड्स ने ज्यू-3 की रोड के किनारे फेंका था कूड़ा।
भनौता में अतिक्रमण पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,65 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।