3 बड़े नामी अस्पतालों को तय फीस से अधिक रकम वसूलने पर नोटिस, PPGC टीम गठित कर जांच के बाद कैलाश अस्पताल, यथार्थ अस्पताल और शर्मा मेडिकेयर अस्पताल पर अधिक रकम वसूलने पर जवाब मांगा है,PPGC के बैठक में आई शिकायतों पर अस्पतालों को नोटिस भेजकर 7 जून तक नोटिस का जवाब मांगा था लेकिन अभी तक अस्पतालों की तरफ से कोई भी नोटिस का जवाब नहीं दिया गया है, अस्पतालों की जांच के लिए टीम गठित कर दी है टीम ने दोबारा नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।