3 बड़े नामी अस्पतालों को तय फीस से अधिक रकम वसूलने पर नोटिस, PPGC टीम गठित कर जांच के बाद कैलाश अस्पताल, यथार्थ अस्पताल और शर्मा मेडिकेयर अस्पताल पर अधिक रकम वसूलने पर जवाब मांगा है,PPGC के बैठक में आई शिकायतों पर अस्पतालों को नोटिस भेजकर 7 जून तक नोटिस का जवाब मांगा था लेकिन अभी तक अस्पतालों की तरफ से कोई भी नोटिस का जवाब नहीं दिया गया है, अस्पतालों की जांच के लिए टीम गठित कर दी है टीम ने दोबारा नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।