January 27, 2026

NCR Live News

Latest News updates

योगी सरकार में दलित विधवा की जमीन पर हो रहा कब्जा शासन प्रशासन मौन।

फर्रुखाबाद, थाना मऊदरवाजा के अन्तर्गत पढ़ने वाले मौजा ढिलावल में गंगाजली पत्नी स्व0 लालाराम के गाटा सं0 180 में कुछ भूमि है जो उनके पति स्व0 लालाराम ने उनके नाम पर खरीदी थी उन्हीं से लगी गाटा सं0 178 विभू दुबे व प्रभु दुबे पुत्र विनोद दुबे दोनों भाईयों की जमीन है मगर पिछले कुछ दिनों से दोनों दुबे भाईयों की नजर दलित विधवा गंगाजली की जमीन पर पहुंच गयी। जिसे वो कब्जाने की कोशिश पिछले कुछ दिनों से कर रहे हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष द्वारा उपजिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी महोदय फर्रुखाबाद से भी की गयी मगर कोई सुनवाई न हो सकी। जिससे विभु दुबे व प्रभु दुबे दोनों भाईयों के हौसले इतने बुलन्द हो गये कि आज प्रातः लगभग 09.00 बजे जाकर गंगाजली की भूमि में जाकर टेªक्टर चलवा दिया। मौके पर गाटा सं0 178 एवं 180 के बीच खड़े खम्भे व नलकूप की नाली टेªक्टर से जुतवाकर भूमि कब्जा करने लगे।

मौके पर 112 व थाना मऊदरवाजा पुलिस को सूचित किया गया तब पुलिस ने पहुंचकर कब्जा कर रहे प्रभु दुबे व विभु दुबे को कब्जा करने से रोका तथा अपने साथ थाना मऊदरवाजा ले गये तथा वहाँ पर दोनों पक्षों को समझाकर कानूनी कार्यवाही के तहत कार्य करने को कहकर चलता किया।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें