फर्रुखाबाद। 15 हजार के इनामी शराब माफिया को राजेपुर पुलिस ने दबोच लिया। उसके 3 साथी फरार हो गए। पुलिस ने इनामी की कार से भारी मात्रा में अवैध शराब व अन्य सामान बरामद कर लिया। 10 दिन पहले एसओजी इनामी को मसेनी से पकड़ कर 2 घंटे कार में बैठाकर छोड़ चुकी थी।
राजेपुर एसओ देवेश कुमार ने फोर्स के साथ गौटिया मोड़ से 15 हजार के इनामी शहर के गांव चांदपुर निवासी शराब माफिया संजय शाक्य को कार सहित रविवार को पकड़ लिया। उसके साथी कोतवाली मोहम्मदाबाद के गांव मुड़गांव निवासी इंद्रपाल, मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला मेमरान निवासी सुनील चौहान उर्फ राजू, कोतवाली कायमगंज के गांव सैथरा निवासी महिमा चंद्र भाग गए।
पुलिस ने संजय की कार से 1000 से अधिक अवैध शराब के पौवे, तीन केन में 150 लीटर स्प्रिट, 700 ढक्कन, 179 खाली पौवे, 1000 से अधिक क्यूआर कोड बरामद किए। संजय अवैध शराब के मुकदमे में फरार चल रहा था। एसपी अशोक कुमार मीणा ने उस पर 15 हजार का इनाम घोषित किया था।
सूत्रों के मुताबिक 10 दिन पहले एसओजी के सिपाही दिनेश शर्मा ने मसेनी चौराहे के पास से उसे दबोच लिया था। दो घंटे कार में बैठाने के बाद प्रभारी के आदेश पर छोड़ दिया था। संजय शाक्य ने इसके लिए दो लाख रुपये लिए जाने की बात भी राजेपुर थाने में उजागर की। इसकी भनक लगते ही एसओजी प्रभारी जेपी शर्मा राजेपुर थाने में पहुंच गए। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इनामी शराब माफिया पकड़ा गया है। उसके 3 साथी फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गईं हैं। एसओजी प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि संजय शाक्य शराब माफिया है और रुपये लेने का गलत आरोप लगा रहा है।



More Stories
नोएडा इंजीनियर मृत्यु मामला: एसआईटी गठन पर मृतक के पिता ने जताया संतोष, प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई से संतुष्ट, मुख्यमंत्री से भेंट की जताई इच्छा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अफसरों ने शहर में नालों पर बने पुलों का किया निरीक्षण,सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश,रेफ्लेक्टर,कैट्स आई आदि लगाए जाएंगे।
शिक्षक प्रतिनिधि स्वदेश कुमार सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की शिष्टाचार भेंट।