फर्रुखाबाद डॉ.राममनोहर लोहिया पुरुष अस्पताल में डिजिटल पोर्टेबल एक्सरे मशीन पहुंच गई है। इस मशीन से कोरोना पीड़ित मरीज के फेफड़े में संक्रमण का पता आसानी से चल जाएगा। खास बात यह है कि जांच के लिए मरीज को बेड से किसी दूसरे स्थान पर नहीं ले जाया जाएगा। बल्कि इस मशीन को ले जाकर उसके बेड पर ही एक्स-रे किया जाएगा।
अस्पताल में करीब 25 बेड का आइसोलेशन वार्ड है। कोरोना पीड़ित बच्चों के लिए 20 बेड का वार्ड तैयार है, जबकि 20 बेड का अन्य वार्ड बनाने की भी तैयारी शीघ्र ही शुरू की जाएगी। महामारी की दूसरी लहर में कोरोना पीड़ित ज्यादातर मरीजों के फेफड़ों का संक्रमण भी तेजी से बढ़ा था। ऐसे मरीजों में संक्रमण स्तर का आसानी से पता लगाने के लिए एक्सरे अथवा सीटी स्कैन आवश्यक है।
कोरोना मरीज को मशीनों तक ले जाने के दौरान अन्य निगेटिव मरीजों के संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन की व्यवस्था की गई। जांच मशीन की कीमत करीब 19 लाख रुपये है। प्रभारी सीएमएस डॉ. वीके दुबे ने बताया कि फिलहाल एक्सरे मशीन को ब्लड बैंक में रखवा दिया गया है। शीघ्र ही इसका ट्रायल किया जाएगा। पोर्टेबल मशीन आने से कोविड मरीजों को इसका फायदा मिलेगा।



More Stories
नोएडा इंजीनियर मृत्यु मामला: एसआईटी गठन पर मृतक के पिता ने जताया संतोष, प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई से संतुष्ट, मुख्यमंत्री से भेंट की जताई इच्छा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अफसरों ने शहर में नालों पर बने पुलों का किया निरीक्षण,सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश,रेफ्लेक्टर,कैट्स आई आदि लगाए जाएंगे।
शिक्षक प्रतिनिधि स्वदेश कुमार सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की शिष्टाचार भेंट।