August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबाद “डॉ.राममनोहर लोहिया में पहुंची डिजिटल पोर्टेबल डिजिटल एक्सरे मशीन।

फर्रुखाबाद डॉ.राममनोहर लोहिया पुरुष अस्पताल में डिजिटल पोर्टेबल एक्सरे मशीन पहुंच गई है। इस मशीन से कोरोना पीड़ित मरीज के फेफड़े में संक्रमण का पता आसानी से चल जाएगा। खास बात यह है कि जांच के लिए मरीज को बेड से किसी दूसरे स्थान पर नहीं ले जाया जाएगा। बल्कि इस मशीन को ले जाकर उसके बेड पर ही एक्स-रे किया जाएगा।
अस्पताल में करीब 25 बेड का आइसोलेशन वार्ड है। कोरोना पीड़ित बच्चों के लिए 20 बेड का वार्ड तैयार है, जबकि 20 बेड का अन्य वार्ड बनाने की भी तैयारी शीघ्र ही शुरू की जाएगी। महामारी की दूसरी लहर में कोरोना पीड़ित ज्यादातर मरीजों के फेफड़ों का संक्रमण भी तेजी से बढ़ा था। ऐसे मरीजों में संक्रमण स्तर का आसानी से पता लगाने के लिए एक्सरे अथवा सीटी स्कैन आवश्यक है।
कोरोना मरीज को मशीनों तक ले जाने के दौरान अन्य निगेटिव मरीजों के संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन की व्यवस्था की गई। जांच मशीन की कीमत करीब 19 लाख रुपये है। प्रभारी सीएमएस डॉ. वीके दुबे ने बताया कि फिलहाल एक्सरे मशीन को ब्लड बैंक में रखवा दिया गया है। शीघ्र ही इसका ट्रायल किया जाएगा। पोर्टेबल मशीन आने से कोविड मरीजों को इसका फायदा मिलेगा।

About Author