लखनऊ एक वीडियो के जरिए फौजिया राना ने सभी से मदद की अपील की है।वो कह रही हैं कि हम लोगों को बहुत परेशान किया जा रहा है। मेरे बीमार पापा को भी परेशान किया गया।प्रशासन हमारे पापा औऱ हम लोगों से बदला ले रही है।राजधानी लखनऊ में मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर देर रात यूपी पुलिस ने दस्तक दी।अचानक से यूं पुलिस का आना घरवालों को हैरान कर गया और कई तरह के सवाल भी पूछे गए।लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और सिर्फ घर की तलाशी लेते रहे।मुनव्वर राना की बेटी और कांग्रेस नेता फौजिया राना ने प्रशासन पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगा दिया है। कहा गया है कि उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है, डराया जा रहा है।
देर रात मुनव्वर राना के घर पहुंच गई पुलिस…
देर रात हुई इस घटना पर मुनव्वर राना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि पुलिस ने गुंडागर्दी की है। वे कहते हैं कि पुलिस ने मुझसे कहा कि,आप हटिए आपसे कुछ भी लेना देना नहीं है।मैंने कहा मैं उसका बाप हूं,मेरी यही गलती है कि मैंने उसे पैदा किया है, ऐसे कैसे हट जाऊं? मैंने पुलिस से पूछा कि आपके पास कोई सर्च वारंट है तो बताइए।उन्होंने कुछ नहीं बोला और घर में गुंडागर्दी करते हुए इधर उधर जाने लगे।रास्ता रोक दिया,न मीडिया को आने दिया,न वकीलों को आने दिया,ये सरासर गुंडागर्दी है।
उन्होंने आगे कहा कि ये तो बिकरू कांड है,मुझे इन पुलिस में से कोई मार भी देता और न भी मारता तो मेरे हालात ऐसे हैं कि मैं मर जाता,लेकिन अगर मैं मरता तो सब पुलिस वाले दोषी होते. दिखाने के लिए पुलिस के साथ एक महिला पुलिस थी जो हर कमरे में गई.मेरी बेटी (फौज़िया) जो बिहार से आई है उसकी बेटी का मोबाइल भी ले लिया। अब ये देर रात तलाशी क्यों ली गई है, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।पुलिस की तरफ से भी कोई बयान नहीं जारी किया गया है।लेकिन कुछ दिन पहले मुनव्वर राना के बेटे की गाड़ी पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।
मुनव्वर राणा के घर रात हुई पुलिस छापेमारी के मामले में आज रायबरेली पुलिस दोपहर 1 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है, यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मुनव्वर राणा के बेटे पर कथित रूप से हुई फायरिंग के मामले का खुलासा हो सकता है।
मुनव्वर के बेटे पर हुआ था हमला
मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. बदमाशों ने त्रिपुला के पेट्रोल पंप पर दो राउंड फायर किए, जिसके बाद दोनों गोली उनकी गाड़ी में लगी थी। हमलावर वहां से भागने में कामयाब रहे थे।मौके पर पहुंची पुलिस ने चश्मदीदों के बयान दर्ज किए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश भी शुरू कर दी. अब उस घटना के कुछ दिन बाद यूपी पुलिस ने मुनव्वर राना के घर पर देर रात यूं दस्तक दी।
More Stories
लखनऊ: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 32,000 करोड़ का नुकसान,सीएजी-2023 की रिपोर्ट में हुआ खुलासा,नियमों को ताक पर रखकर किया गया आवंटन।
लखनऊ- 23 जिलों में भारी बारिश,स्कूल बंद,मौसम विभाग ने 58 जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी।
बुलन्दशहर भीम एप्प व पेटीएम के पासवर्ड चोरी कर 35 लाख रुपये की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 लैपटॉप व 2 मोबाइल फोन बरामद।