August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

लखनऊ उत्तर प्रदेश के नए DGP मुकुल गोयल ने आज पदभार ग्रहण किया।

लखनऊ उत्तर प्रदेश के नए DGP मुकुल गोयल ने आज पदभार ग्रहण किया।नवागत डीजीपी ने प्रेसवार्ता में दिया बयान
क्राइम कंट्रोल मुख्य कर्तव्य
अपराध नियंत्रित करना हमारा कर्तव्य,
छोटे-छोटे अपराधों को नजरंदाज न करें,
छोटे अपराधियों पर भी कार्रवाई हो,
पुलिस कार्य में तकनीति का इस्तेमाल जरूरी,
सभी अधिकारी फील्ड में जाएं
अधिकारी ज्यादा से ज्यादा जनता से मिलें ,
छोटी आपराधिक घटनाओं पर भी लगाम जरूरी,
पुलिस- जनता के बीच दूरी कम करें,
पुलिस कर्मी जनता से जुड़े- डीजीपी गोयल,
धर्मान्तरण मामले पर अधिकारियों से बात करूंगा,
जो निर्दोष हैं उसे परेशान नहीं किया जायेगा,
दोषियों के खिलाफ जरूर कार्रवाई की जाएंगी,
सोशल मीडिया एक बड़ी चुनौती है- डीजीपी,
इसपर खास रणनीति के तहत काम करेंगे,
बिकरू कांड पर बोले डीजीपी मुकुल गोयल,
कुछ छोटी गलतियों से हुआ बिकरू कांड,
सबको सुरक्षा का एहसास दिलाना ही प्राथमिकता।

About Author