August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

मोहम्मदाबाद ,,तालाब में डूबे ग्रामीण का शव गोताखोरों ने निकाला।

मोहम्मदाबाद। तालाब में डूबे ग्रामीण के शव को देर रात गोताखोरों ने निकाल लिया।
गांव जाजपुर बंजारा निवासी प्रमोद शाक्य (46) गांव में तालाब के किनारे बने गमादेवी मंदिर पर साफ सफाई व पूजा पाठ करता था। मंदिर पर ही रात में सोता था। शनिवार की शाम वह मंदिर जा रहा था। तभी पैर फिसल गया और तालाब में गिर पड़ा।
वहां मौजूद बच्चों ने उसे गिरता देख शोर मचा दिया। इससे ग्रामीण एकत्र हो गए। तालाब गहरा होने से कोई घुसने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
प्रधान बृजपाल ने चौकी इंचार्ज को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक ने फर्रुखाबाद से गोताखोर बुलवाए।
देर रात गोताखोरों ने प्रमोद को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्रमोद के दो पुत्र अखिलेश, आशुतोष और तीन पुत्रियां शिल्पी, शिवानी व स्वाति हैं। शिल्पी की शादी हो चुकी है। प्रमोद मजदूरी करता था। पत्नी नीलम देवी रो-रो कर बेहाल हो गई। दरोगा मोहित मिश्रा ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

About Author