नवाबगंज। पुरानी रंजिश में तीन जगह विवाद हो गया। हमलावरों ने तीनों जगह लाठी-डंडों से एक-एक ग्रामीण को पीट कर घायल कर दिया। पीड़ितों ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव नगला डिलारा निवासी अश्वनी कुमार ने गांव के चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इसमें कहा कि गांव के एक युवक के बच्चे का उसके बच्चे से विवाद हो गया था। प्रधान ने समझौता करा दिया था। इसी रंजिश में रविवार को युवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ आया और गाली देने लगा। विरोध करने पर लाठी-डंडों से पीट कर घायल कर दिया।उधर, थाना क्षेत्र के गांव बछलैया निवासी मनीराम ने गांव के चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। इसमें कहा कि आरोपी से पुरानी रंजिश है। इसी कारण शनिवार को आरोपी आए और गाली देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।
वहीं गांव हमीरापुर निवासी मुखलेश कुमार ने एक युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। इसमें कहा कि शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह घर के बाहर बैठा था। तभी आरोपी आया और पुरानी रंजिश में गाली देने लगा। विरोध करने पर हमलावर ने लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ितों को जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
नशे में पीटकर घायल किया
कायमगंज। कोतवाली क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद निवासी रतनपाल शनिवार रात करीब 8 बजे घर के पास खड़ा था। तभी गांव का दिनेश नशे में वहां आया और गाली देने लगा। विरोध पर मारपीट करने लगा। तभी दिनेश के पुत्र शैतान व प्रांशु भी वहां आ गए। उन्होंने भी रतनपाल को पीट दिया। पीड़ित ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
More Stories
लखनऊ: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 32,000 करोड़ का नुकसान,सीएजी-2023 की रिपोर्ट में हुआ खुलासा,नियमों को ताक पर रखकर किया गया आवंटन।
लखनऊ- 23 जिलों में भारी बारिश,स्कूल बंद,मौसम विभाग ने 58 जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी।
बुलन्दशहर भीम एप्प व पेटीएम के पासवर्ड चोरी कर 35 लाख रुपये की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 लैपटॉप व 2 मोबाइल फोन बरामद।