फर्रुखाबाद बीते दिन अमृतपुर गंगा में डूबे ग्रामीण का शव पानी में तैरता मिला| जिसकी सूचना पर मौके पवर भीड़ लग गयी| मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम करथिया निवासी 45 वर्षीय रघुनंदन पुत्र धारा बीते दिन अमृतपुर के ग्राम कनकापुर में गंगा में डूब गया।जिसके शव की तलाश की ही थी| तभी सोमवार सुबह लगभग 8 बजे शहर कोतवाली के पांचाल घाट पर एक युवक का शव गंगा में तैरता मिला| जिसकी सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी गयी।
शहर कोतवाली पुलिस नें थाना अमृतपुर को दी| वहीं मौके पर भीड़ लग गयी| मृतक चड्डी बनियान पहनें था| थानाध्यक्ष अमृतपुर जसबंत सिंह नें बताया कि सूचना मिल गयी है| पंचनामा आदि की कार्यवाही के लिए उपनिरीक्षक सुरजीत को भेजा गया है।
More Stories
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश,सरकारी जमीनों से तत्काल प्रभाव से हटवाएं अवैध कब्जेःसीएम योगी
जेवर विधायक ठा.धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की,नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के लिए,बल्कि देश के लिए गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा।
लखनऊ -प्रदेश में MBBS दाखिले की तीसरी काउंसिलिंग 6 अक्टूबर से होगी शुरू।