फर्रुखाबाद बीते दिन अमृतपुर गंगा में डूबे ग्रामीण का शव पानी में तैरता मिला| जिसकी सूचना पर मौके पवर भीड़ लग गयी| मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम करथिया निवासी 45 वर्षीय रघुनंदन पुत्र धारा बीते दिन अमृतपुर के ग्राम कनकापुर में गंगा में डूब गया।जिसके शव की तलाश की ही थी| तभी सोमवार सुबह लगभग 8 बजे शहर कोतवाली के पांचाल घाट पर एक युवक का शव गंगा में तैरता मिला| जिसकी सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी गयी।
शहर कोतवाली पुलिस नें थाना अमृतपुर को दी| वहीं मौके पर भीड़ लग गयी| मृतक चड्डी बनियान पहनें था| थानाध्यक्ष अमृतपुर जसबंत सिंह नें बताया कि सूचना मिल गयी है| पंचनामा आदि की कार्यवाही के लिए उपनिरीक्षक सुरजीत को भेजा गया है।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।