फर्रुखाबाद माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के पदाधिकारियों ने समस्याओं को लेकर डीआईओएस डॉ. आदर्श कुमार त्रिपाठी का घेराव कर ज्ञापन दिया। शिक्षकों को समय से वेतन न मिलने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। इस दौरान शिक्षक नेताओं और डीआईओएस में नोकझोंक हुई।
ज्ञापन में क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के शिक्षकों को तीन माह से वेतन न मिलने की समस्या उठाई गई। एक ही आरोप में लिपिक और प्रधानाचार्य का वेतन रोका गया था। लिपिक का वेतन जारी कर दिया गया, लेकिन प्रधानाचार्य को वेतन नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर डीआईओएस और शिक्षक नेताओं में नोकझोंक होने लगी।
संगठन के नेताओं ने क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, मोहन लाल शुक्ला इंटर कॉलेज व स्वामी रामानंद इंटर कॉलेज के शिक्षकों को वेतन न दिए जाने का मुद्दा उठाया।
संगठन के नेताओं ने शिक्षकों की समस्याएं 15 जुलाई तक निस्तारित करने की मांग की है।
डीआईओएस ने मांगों का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया। उधर, स्वामी रामानंद इंटर कॉलेज के प्रबंधक विनीत अग्निहोत्री ने बताया कि शिक्षक पुनीत द्विवेदी की गलत तरीके से नियुक्ति हुई है। आडिट टीम ने आपत्ति लगाई थी। इस कारण वेतन रोक दिया था। इसकी रिपोर्ट डीआईओएस को भेजी है।
More Stories
लखनऊ: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 32,000 करोड़ का नुकसान,सीएजी-2023 की रिपोर्ट में हुआ खुलासा,नियमों को ताक पर रखकर किया गया आवंटन।
लखनऊ- 23 जिलों में भारी बारिश,स्कूल बंद,मौसम विभाग ने 58 जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी।
बुलन्दशहर भीम एप्प व पेटीएम के पासवर्ड चोरी कर 35 लाख रुपये की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 लैपटॉप व 2 मोबाइल फोन बरामद।