October 15, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर P3 में शाम और रात्रि के समय पार्कों में असामाजिक तत्वों के जमावड़े के सम्बंध में आदित्य भाटी(एडवोकेट) ने ACP को दिया शिकायती पत्र।

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी 3 में 4 ब्लॉक के और 1500 से ज़्यादा प्लॉट है काफ़ी संख्या में रेज़िडेंट के परिवार यहा निवास करते है ,शाम से रात्रि के समय सेक्टर के पार्कों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा सेक्टर के पार्कों एवं अन्य जगह शुरू हो जाता है ,जो पार्कों के कोनो में बैठकर शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते है एवं जुआँ खेलते है और शोर शराबा करते है। जिससे सेक्टर के रेज़िडेंट एवं उनके परिवार पार्कों में आने से असुरक्षित महसूस करते है ,


इसी संदर्भ में सेक्टर के पार्कों में पुलिस द्वारा औचक निरीक्षण एवं पी सी आर की अतिरिक्त गसत के लिए एक शिकायती पत्र दिया गया ।आदित्य भाटी (एडवोकेट)

About Author