ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी 3 में 4 ब्लॉक के और 1500 से ज़्यादा प्लॉट है काफ़ी संख्या में रेज़िडेंट के परिवार यहा निवास करते है ,शाम से रात्रि के समय सेक्टर के पार्कों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा सेक्टर के पार्कों एवं अन्य जगह शुरू हो जाता है ,जो पार्कों के कोनो में बैठकर शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते है एवं जुआँ खेलते है और शोर शराबा करते है। जिससे सेक्टर के रेज़िडेंट एवं उनके परिवार पार्कों में आने से असुरक्षित महसूस करते है ,

इसी संदर्भ में सेक्टर के पार्कों में पुलिस द्वारा औचक निरीक्षण एवं पी सी आर की अतिरिक्त गसत के लिए एक शिकायती पत्र दिया गया ।आदित्य भाटी (एडवोकेट)



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।