August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबाद” 50 लाख की अफीम समेत अंतरराज्यीय गिरोह के 3 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,1 साथी हुआ फरार।

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में 50 लाख की अफीम सहित अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरोह का एक साथी फरार हो गया। ये लोग बरेली के सरगना को सप्लाई देने जा रहे थे।
पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। एएसपी अजय प्रताप ने पुलिस लाइन के सभागार में सोमवार को बताया कि रविवार रात शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय व दरोगा अकरम को सूचना मिली कि कुछ लोग कार में अफीम लेकर जा रहे हैं।
पुलिस ने मसेनी चौराहे के पास कार को रोक लिया। कार में सवार जनपद बरेली थाना विसारतगंज के गांव इस्माइलपुर निवासी यादवेंद्र सरदार, गांव नौहरी निवासी गुरुदास सिंह सरदार व जनपद बरेली थाना अलीगंज के गांव अंतपुर निवासी विकास सिंह को पकड़ लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से चार किलो अफीम बरामद हुई। गिरोह का साथी थाना अलीगंज कस्बा अलीगंज अंडा निवासी सबलू पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने बताया कि झारखंड के जनपद रांची से अफीम लेकर जनपद बरेली गांव नकटिया निवासी पप्पू उर्फ नजाकत को बेचते हैं।
वह काफी समय से ये काम कर रहे थे। एएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इनके पास मिली कार को जब्त कर लिया है। इनके नेटवर्क में कौन-कौन लोग जुड़े हैं। इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।
पकड़े गए लोगों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कुल कीमत पचास लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों लोगों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

About Author