फर्रुखाबाद पुलिस चौकी के निकट सोमवार देर शाम अचानक एक बालिका को कार सबार डालकर ले गये।सूचना मिलने पर पुलिस के हाथ पैर फूल गये। पुलिस जाँच कारी करनें में जुट गयी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास चौकी के इर्द-गिर्द काफी बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री की दुकानें लगती है| जिन पर बड़ी संख्या में ग्राहकों की भीड़ भी रहती है| सोमवार शाम को सीओ सिटी नितेश कुमार, कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय चौकी के बाहर बैठे थे| उसी दौरान चौकी से आवास विकास की तरफ चंद कदम दूर एक 7-8 वर्ष की एक बालिका लोगों से रूपये मांग रही थी| उसी दौरान एक कार सबार से भी वह भीख में रूपये मांगनें लगी| मौके पर मौजूद सूत्रों के अनुसार बालिका को कार सबार कार में डालकर लेकर चले गये।जानकारी होनें पर चौकी पर बैठे सीओ और कोतवाल शतर्क हो गये| पुलिस नें जाँच पड़ताल की।एक बर्फ बेचनें वाले नें पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी कार सफेद रंग की आरजे नम्बर की बतायी जा रही है।
More Stories
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश,सरकारी जमीनों से तत्काल प्रभाव से हटवाएं अवैध कब्जेःसीएम योगी
जेवर विधायक ठा.धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की,नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के लिए,बल्कि देश के लिए गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा।
लखनऊ -प्रदेश में MBBS दाखिले की तीसरी काउंसिलिंग 6 अक्टूबर से होगी शुरू।