फर्रुखाबाद पुलिस चौकी के निकट सोमवार देर शाम अचानक एक बालिका को कार सबार डालकर ले गये।सूचना मिलने पर पुलिस के हाथ पैर फूल गये। पुलिस जाँच कारी करनें में जुट गयी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास चौकी के इर्द-गिर्द काफी बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री की दुकानें लगती है| जिन पर बड़ी संख्या में ग्राहकों की भीड़ भी रहती है| सोमवार शाम को सीओ सिटी नितेश कुमार, कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय चौकी के बाहर बैठे थे| उसी दौरान चौकी से आवास विकास की तरफ चंद कदम दूर एक 7-8 वर्ष की एक बालिका लोगों से रूपये मांग रही थी| उसी दौरान एक कार सबार से भी वह भीख में रूपये मांगनें लगी| मौके पर मौजूद सूत्रों के अनुसार बालिका को कार सबार कार में डालकर लेकर चले गये।जानकारी होनें पर चौकी पर बैठे सीओ और कोतवाल शतर्क हो गये| पुलिस नें जाँच पड़ताल की।एक बर्फ बेचनें वाले नें पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी कार सफेद रंग की आरजे नम्बर की बतायी जा रही है।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।