बौद्ध तीर्थ स्थली संकिसा में आषाढृी पूर्णिमा से बौद्ध भिक्षुओं ने वर्षावास शुरू कर दिया है। धम्मा लोको बुद्ध बिहार संकिसा में कर्मवीर शाक्य की देखरेख में भिक्षुओं ने वर्षावास शुरू किया है। मोमबत्ती और अगरवत्ती जलाकर वर्षावास की शुरुआत की गयी। संकिसा स्थित अन्य बिहारों में भी धार्मिक कार्यक्रम शुरू हुए। वर्षावास के प्रारंभ होने से यहां का वातावरण भक्तिमय हो रह है। उधर गुरु पूर्णिमा के मौके पर सांसद मुकेश राजपूत संकिसा में पहुंचे। उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं को वस्त्र व फलदान किया।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।