उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद, कहते हैं इश्क और जंग में सब जायज है,, वैसे तो इस बात को अक्सर जात-पात और धर्म से जोड़कर देखा जाता है लेकिन यदि यही बात जेंडर को लेकर हो तो चौंकना लाजमी है। जी हां, फर्रुखाबाद में इश्क का ऐसा खुमार छाया कि पूजा ने किरन से शादी रचाने के लिए अपना जेंडर ही बदल लिया। अंकित बनकर पूजा से घर में शादी रचाई तो बखेड़ा खड़ा हो गया है। गोरखपुर में रहने वाले किरन के पिता ने पुलिस से शिकायत की तो सारा मामला सामने आ गया।
गोरखपुर पुलिस उठा ले गई
पूर्व प्रधान बलवीर सिंह यादव फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सातनपुर में रहते हैं। बीते दिनों गोरखपुर से आई पुलिस उनके घर से पुत्री पूजा उर्फ अंकित और किरन को पकड़कर ले गई। थानाक्षेत्र गुलरिया में तैनात दारोगा दीनबंधु ने बताया था कि गोरखपुर के मोहल्ला बंगाई टोला रखसरवा जंगल, गोरखपुर निवासी भगेलूू प्रसाद ने पुत्री किरन गुप्ता को बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज करा रखा है। जब किरन ने अंकित उर्फ पूजा से शादी करने की जानकारी दी तो सभी के होश उड़ गए।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया रेलवे में काम करने वाले भगेलू प्रसाद कुछ समय पहले फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन में बुकिंग क्लर्क थे। इस दौरान उनका संपर्क बलवीर सिंह यादव से हुआ तो दोनों परिवारों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। दोनों परिवारों का एक दूसरे के घर आना जाना शुरू हो गया। इससे किरन और ट्रांसजेंडर पूजा भी एक दूसरे के घर आने जाने लगीं। इस बीच दोनों में प्यार के साथ नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गईं। पूजा और किरन ने एक दूसरे काे कभी न छोड़ने और साथ रहने का फैसला किया। लोगों की मानें तो 29 वर्षीय पुत्री पूजा का रहन-सहन और व्यवहार हमेशा लड़कों की तरह रहा। उसकी बैठक भी युवकों के साथ रहती थी। पिछले दिनों ट्रांसजेंडर पूजा ने दिल्ली के चिकत्सक से मिलकर अपना जेंडर बदलने की प्रक्रिया शुरू की और नाम बदलकर अंकित यादव रख लिया था।
More Stories
लखनऊ: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 32,000 करोड़ का नुकसान,सीएजी-2023 की रिपोर्ट में हुआ खुलासा,नियमों को ताक पर रखकर किया गया आवंटन।
लखनऊ- 23 जिलों में भारी बारिश,स्कूल बंद,मौसम विभाग ने 58 जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी।
बुलन्दशहर भीम एप्प व पेटीएम के पासवर्ड चोरी कर 35 लाख रुपये की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 लैपटॉप व 2 मोबाइल फोन बरामद।