आज दिनांक 27 जुलाई 2021 को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित सीएससी ई गवर्नेंस द्वारा 7 दिवसीय आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन के क्रम में दूसरे दिन आयुष्मान भारत योजना के संबंधित जागरूकता हेतु बाइक रैली का आयोजन किया गया तथा सभी विकास खंडों में आयुष्मान भारत का कार्ड बनाने हेतु कैंप का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में जिला फर्रुखाबाद के जिला मुख्यालय से जिलाधिकारी श्री माधवेन्द्र सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया जिसके द्वारा ग्रामीण स्तर पर आम जनमानस को आयुष्मान भारत योजना हेतु जागरूक किया जा सके। जिला प्रबंधक अनुदित बाजपेई ने बताया कि बाइक रैली के आयोजन से ग्रामीण जनमानस में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया तथा प्रत्येक विकासखंड में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु कैंप का आयोजन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया गया है। जिस के क्रम में जिले में कुल 28 कैंपों का आयोजन किया गया जिसमे लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड योजना हेतु पंजीकरण किया गया। साथ ही जिला प्रबंधक ने आम जनमानस से आयुष्मान भारत योजना की लाभ प्राप्त करने हेतु नजदीकी सीएससी केंद्रों पर उपस्थित होने हेतु अपील की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कु० अरुनामौली, मुख्या चिकित्सा अधिकारी डॉ० सतीश चन्द्र, आयुष्मान नोडल डॉ० दीपक कटारिया, डॉ० अमित मिश्र आदि मौजूद रहे। और सी एस सी वी एल ई शिवम् मोहन कटियार, शिवम् कुमार, अतुल द्विवेदी, प्रिंस कटियार, रणवीर सिंह, आदेश कुमार आदि ने बाइक रैली में प्रतिभाग किया।
More Stories
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश,सरकारी जमीनों से तत्काल प्रभाव से हटवाएं अवैध कब्जेःसीएम योगी
जेवर विधायक ठा.धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की,नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के लिए,बल्कि देश के लिए गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा।
लखनऊ -प्रदेश में MBBS दाखिले की तीसरी काउंसिलिंग 6 अक्टूबर से होगी शुरू।