
एनसीआर लाइव : ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर कल दिनांक 12/10/2025 को फैडरेशन के संरक्षक रणजीत प्रधान के नेतृत्व में एच. आई.जी. अपार्टमेंट सेक्टर omicron1 का चुनाव संपन्न हुआ ,कुल दस पदों पर चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष पद सुखपाल सिंह को 47 मतों से पराजित कर ठाकुर मान सिंह विजयी हुए।
उपाध्यक्ष पद पर सत्येंद्र पाल 8 मतों से विजय घोषित हुए,
सचिव पद पर ज्योति शर्मा 66 मतों से विजय घोषित हुई,
कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार 47 मतों से विजय घोषित हुए, सदस्य पद पर डा.दिलीप सिंह, मोहित रायजादा, सर्वश्रेष्ठ पांडे, मनेद्र परमार, चंद्रपाल शर्मा,अमित कुमार ठाकुर विजय घोषित हुए ।
इस मौके पर चुनाव अधिकारी देवराज नागर, देवेंद्र टाइगर, धर्मवीर मावी , दीपक कुमार भाटी, ऋषिपाल भाटी, वीरेश बैंसला , सतीश भाटी, एडवोकेट दीपक कुमार भाटी, शशि शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों के किनारे से 12 अवैध ठेली-पटरी को किया जब्त।
ग्रेनो प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सिंगल यूज प्लास्टिक किया जब्त।
गांधी-शास्त्री जयंती पर रामलाल वृद्धाश्रम में भजन संध्या,अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस भी मनाया गया।