August 16, 2025

NCR Live News

Latest News updates

यीड़ा क्षेत्र में सेक्टर 28 में मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण को मिली भारत सरकार से सैद्धांतिक सहमति।

भारत की आजादी के 75 में महोत्सव पर आत्मनिर्भर भारत अभियान को तरफ एक कदम और बढ़ाते हुए यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की यीड़ा क्षेत्र में सेक्टर 28 में मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना हेतु औषधि विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अपने पत्र संख्या 31026/ 41/2020 एमडी दिनांक 24 सितंबर 2021 द्वारा

उत्तर उत्तर प्रदेश सरकार के पत्र दिनांक 9 अक्टूबर मेडिकल डिवाइस पार्क की योजना को सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी गई है। केंद्र सरकार द्वारा अब 90 दिनों के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार को यीड़ा क्षेत्र में स्थापित होने वाली मेडिकल डिवाइस पार्क की डीपीआर जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस पार्क के निर्माण में मेडिकल उपकरण में घरेलू निर्माण को बढ़ोतरी मिलेगी तथा देश की मेडिकल उपकरण आयात पर निर्भरता में काफी कमी आएगी भारत में 70% से अधिक के मेडिकल उपकरण आयात किए जाते हैं 60 से 70 % की मेडिकल डिवाइस की ग्लोबल मार्केट 20 ग्लोबल कंपनियों द्वारा चलाई जाती है। जिनमें से प्रमुख हैं जॉनसन एंड जॉनसन जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी सीमेंस एजी आदि मेडिकल डिवाइस पार्क में विश्व स्तरीय कॉमन फैसिलिटी सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। जिसमें टेस्टिंग क्वालिटी चेकिंग याद की भी सुविधाएं होंगी मेडिकल डिवाइस पार्क में उपकरण के निर्माण की लागत कम आएगी जिससे भारत में मेडिकल उपकरण सस्ते मिलेंगे तथा निकट भविष्य में यहां पर उत्पादित उपकरणों में विदेशों में भी निर्यात किया जा सकता है ।एक सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में वर्तमान में से 46 मेडिकल कॉलेज हैं तथा 130 फार्मासयुटिकल कॉलेज है। डॉ. अरुण वीर सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया है। कि केंद्र सरकार की मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापना योजना के अंतर्गत 16 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा अपने-अपने राज्यों में पार्क विकसित करने हेतु प्रस्ताव मेडिकल मंत्रालय भारत सरकार को प्रेषित किए गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शासन स्तर पर विचारोंप्रांत अपने आदेश दिनांक 4 अगस्त 2020 द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना हेतु केंद्र सरकार में आवेदन करने का निर्णय लिया गया। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को नामित किया गया है साथ ही शासन द्वारा यीड़ा को निश्चित समय में किसी उपायुक्त एक्सपर्ट एजेंसी के माध्यम से अपने क्षेत्र की में उपलब्धि भूमि के संबंध में कार्रवाई कराकर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने तथा उत्तर प्रदेश शासन से परीक्षण कराकर रिपोर्ट भारत सरकार के मेडिकल मंत्रालय में जमा करने के निर्देश दिए गए। शासन के निर्देशों पर तुरंत अमल करते हुए मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना हेतु प्राधिकरण द्वारा डॉक्टर कलाम इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ टेक्नोलॉजी हैदराबाद को सलाहकार नियुक्त करते हुए डीपीआर तैयार करवाकर उत्तर प्रदेश शासन से परीक्षण प्रांत भारत सरकार को प्रेषित की गई है।

About Author