August 18, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फ़र्रुखाबाद:चेयरमैन ने राइफल की बट से प्रधान को पीट कर लहूलुहान कर दिया,प्रधान समर्थको ने थाना घेरा

फर्रुखाबाद मे कंपिल थाना क्षेत्र के गांव भागीपुर उमराह के प्रधान वीरेंद्र उर्फ मन्ने यादव के रिश्ते के भतीजे मुकेश के साथ गांव उमरैन निवासी दो युवकों ने शनिवार दोपहर को अभद्रता कर दी।

इस पर प्रधान वीरेंद्र सिंह मुकेश के साथ थाने में शिकायत करने पहुंचे। थाने में तहरीर देने को कहा गया। इस बीच प्रधान शिकायत करने कंपिल चेयरमैन उदयपाल के घर पंचायत कराने के लिए पहुंच गए।

आरोप है कि वहां चेयरमैन ने राइफल की बट से प्रधान को पीट कर लहूलुहान कर दिया। इसकी जानकारी पर प्रधान के गांव से करीब 50 लोग पहुंच गए। उन्होंने चेयरमैन व उनके भाई की गिरफ्तारी की मांग कर थाने का घेराव किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिया है।

About Author