सभी प्रशासनिक अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में अस्पतालों एवं शासकीय कार्यालयों में अग्निशमन यंत्रों की करेंगे जांच। लेखपालों के साथ यदि बाहरी व्यक्ति दलाल टाइप के मिलेंगे तो होगी कठोर कार्यवाही। सभी राजस्व विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण जनता के साथ मधुर व्यवहार बनाकर उनकी समस्याओं का करेंगे निराकरण।जिला अधिकारी सुहास एल0 वाई0 ने कलेक्ट्रेट के सभागार में समस्त अपर जिला अधिकारी, उप जिला अधिकारीगण एवं अन्य राजस्व के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश।जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा को राजस्व विभाग में मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से अपर जिला अधिकारियों और उप जिलाधिकारियों एवं अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए उन्हें निर्देश दिए हैं कि जनपद में भूमाफियाओं को चिन्हित करने के उद्देश्य से आगामी 10 दिन तक गहन अभियान संचालित करते हुए, जिनके द्वारा अवैध कॉलोनियां जनपद में काटी जा रही हैं राजस्व विभाग के अधिकारीगण इस विशेष अभियान के तहत उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध कॉलोनी काटने वाले भूमाफियाओं को चिन्हित करेंगे ताकि जनपद के भूमाफियाओं के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। इसी प्रकार उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र में सभी अधिकारीगण यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सभी अस्पतालों में एवं शासकीय कार्यालय में अग्निशमन यंत्र मानकों के अनुरूप स्थापित हो इसके लिए भी अभियान संचालित करते हुए जांच सुनिश्चित की जाएगी। जिला अधिकारी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि प्रायः देखने में आ रहा है कि लेखपाल अपने साथ बाहरी व्यक्ति दलाल के रूप में रखकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि जनपद में किसी भी लेखपाल के साथ दलाल टाइप के बाहरी व्यक्ति मिलने पर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही तत्काल प्रभाव से प्रस्तावित की जाए ताकि ऐसे दलालों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, उप जिलाधिकारी दादरी आलोक कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी जेवर रजनीकांत एवं समस्त तहसीलदार गण उपस्थित रहे।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।