January 28, 2026

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में कलरव का हुआ आगाज, इंडियन ओशन बैंड ने मचाया धमाल,सिटी पार्क में बड़ी संख्या में लोगों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का लिया आनंद।

ग्रेटर नोएडा। चंदरिया झीनी रे झीनी, अरे रुक जा ओ बंदे, जिंदगी से डरते हो, मन कस्तूरी रे…जैसे सूफियाना गीत और रॉक म्यूजिक से तैयार कार्यक्रम के जरिए शनिवार को कलरव का आगाज हुआ। ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क (सम्राट मिहिर भोज पार्क) में जुटी भीड़ ने इस रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाया।


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और संस्कृति विभाग (उत्तर प्रदेश) की संयुक्त पहल से कल्चरल प्रोग्रामों की श्रृंखला “कलरव” को शुरू किया गया है।

इसके अंतर्गत पहला कार्यक्रम शनिवार (7 मई) को सम्राट मिहिर भोज पार्क (सिटी पार्क ) से हुआ । देश के जाने -माने बैंड इंडियन ओशन ने शनिवार शाम करीब 6:30 बजे से एक से बढ़कर एक सूफियाना, फोक व रॉक म्यूजिक से मिश्रित गीत संगीत प्रस्तुत किये। बैंड के सदस्य राहुल राम, अमित किलाम, तुहीन चक्रवर्ती, निखिल राव व‌ हिमांशु जोशी ने चंदरिया झीनी रे झीनी, अरे रुक जा ओ बंदे, जिंदगी से डरते हो, मन कस्तूरी रे, मां रेवा… जैसे गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। लोगों ने अपने पसंद के गीतों की फरमाइश भी की, जिसे बैंड ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान सिटी पार्क में मौजूद भीड़ ने इस प्रस्तुति का खूब आनंद उठाया। लोगों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह भी बढ़ाया। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात रहा। कार्यक्रम के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमनदीप डुली, महाप्रबंधक प्रोजेक्ट एके अरोड़ा, डीजीएम मोनिका चतुर्वेदी व ओएसडी अर्चना द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें