September 29, 2024

NCR Live News

Latest News updates

थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने अन्तर्राजयीय वाहन चोर गैंग के 2 सदस्य/वांछित गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद।

नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 11.05.2022 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा अन्तर्राजयीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्य/वांछित 1.रहीश पुत्र जुबैर निवासी जे-45, ग्राम विशनपुरा, थाना सेक्टर-58, नोएडा 2.बलराम कुमार उर्फ आर्यन पुत्र मनोज कुमार निवासी गली नं0-02, ठेके वाली गली मकान के-36, ग्राम विशनपुरा, थाना सेक्टर-58, नोएडा को थाना क्षेत्र के खोडा तिराहा सेक्टर-58 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक स्कूटी महिन्द्रा डूरो रजि0 नं0 यूपी14सीई-5591 बरामद हुई है।

अपराध करने का तरीकाः

अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो गैंग बनाकर काम करते है, इस गैंग कुल 06 सदस्य है, जिसमें महेश, रविकान्त, सुनील, आमिर, मुसेतीन, बलराम उर्फ आर्यन शामिल है। इस गैंग का मुखिया मोहम्मद आमिर है जो जोया अमरोहा का रहने वाला है इसके द्वारा अपने गैंग के सदस्यो से गाजियाबाद, नोएडा अमरोहा व दिल्ली सहित एनसीआर बेल्ट में दो पहिया वाहनो को स्वयं व अपने सदस्यो द्वारा उठवाकर सर्वप्रथम अमरोहा में जोया स्थित ‘‘मुखिया स्पेयर पार्र्ट्स जोया“ एकत्रित किया जाता था, जब गाड़ियों की संख्या 10-15 तक पहुंच जाती थी, तब मोहम्मद आमिर द्वारा महेश से सम्पर्क करता था, महेश मायापुरी दिल्ली में अपना गोदाम बना रखा है। तब जाकर आमिर व महेश दिल्ली के मायापुरी के रहने वाले सुनील तथा रविकान्त से सम्पर्क करते थे, रविकान्त के पास में 10-12 लोडर है इन्ही लोडरों के माध्यम से चोरी के दो पहिया वाहनो को मुखिया स्पेयर पार्र्ट्स जोया अमरोहा से मायापुरी दिल्ली के लिये परिवहन किया जाता था, अभियुक्त सुनील मरीक रविकान्त का ड्राईवर है, सुनील मरीक, रविकान्त व महेश से पूछताछ पर पता चला कि चोरी के दो पहिया वाहनो को अमरोहा से विगत 05-06 वर्षो में परिवहन कर दिल्ली स्थित मायापुरी में महेश के गोदाम में काटकर उनके पार्टर्स को अलग-अलग करके बेचा जाता था। इस गैंग का एक अन्य सदस्य बलराम उर्फ आर्यन भी है जो अपने अन्य 02-03 लडको के साथ मिलकर एनसीआार बेल्ट से दो पहिया वाहनो को चोरी करवाकर मुखिया स्पेयर पाटरर्््स जोया अमरोहा पर एकत्र कराने का कार्य करता था, इस तरह सुनील, रविकान्त, महेश, मोहम्मद आमिर, मुसेतीन व बलराम उर्फ आर्यन ने एनसीआर बेल्ट में दो पहिया वाहन चोरी करने का एक गैंग बना रखा था। यह गैंग अत्यंत सक्रिय था। अभियुक्त 1. सुनील मरीक पुत्र सीवन मरीक नि0 ग्राम बरमसिया थाना बांका जिला बांका बिहार हाल नि0 बी-5 खजान बस्ती मायापुरी फेस-2 दिल्ली 2. रविकान्त पुत्र राम जोगी नि0 ग्राम जय नगला कलौनी थाना बढारा कोठी जिला पूर्णिया बिहार हाल नि0 ए-119/जी हरिनगर घंटाघर मायापुरी फेस-2 दिल्ली 3. महेश कुमार पुत्र पंचू निवासी ग्राम कालापानी थाना नौगांव जिला छतरपुर मध्यप्रदेश हाल निवासी बी-4 खजानवस्ती मायापुरी दिल्ली को पूर्व में दिनांक 24.04.2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है, इनके कब्जे से चोरी के 21 मो0सा0 व 03 स्कूटी 01 अदद लोडर मय 02 अदद इंजन बरामद हुये थे। अभियुक्त 1.रहीश 2. बलराम उर्फ आर्यन फरार चल रहे थे, जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें