NCR Live News

Latest News updates

मैट्रो कालेज आफ नर्सिंग, ग्रेटर नोएड़ा के द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस समारोह मनाया गया।

ग्रेटर नोएडा दिनांक 12/05/2022 को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का समारोह मैट्रो कालेज आफ नर्सिंग ने घूमधाम से मनाया गया।

छात्र/छात्राओं के द्वारा रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिससे समारोह की शोभा बढ़ गई। इस समारोह के दौरान एक कार्यक्रम किया गया जिसकी थिम थी- Passing the Torch – The Flame of Nightingale Legacy जिसके अनुसार विश्व की Founder of Modern Nursing Ms. Florence Nightingale के द्वारा वो मशाल है

जिसे उन्होंने प्रज्वलित कर सभी को सेवा प्रदान की थी, जिसके अनुसार उस मशाल को आगे बढाने के लिए उनके द्वारा कहा गया था ताकि आप भी अपनी सेवा प्रदान कर सको और इस मशाल को आप से आगे और आगे बढती रहे।


संस्थान द्वारा दो दशको से भी अधिक अपनी सेवा प्रदान करने वाली वरिष्ट नर्स, जोकि मैट्रो अस्पताल में कार्यरत हैः-. 1. Ms. Minimol Sajan, 2. Ms. Sujamma Paulose, 3. Mr. Ratish को उनके योगदान एवं दी गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर  प्रबंध निदेशक, डॉ सोनिया लाल गुप्ता के द्वारा विशेष आडियों के माध्यम से सभी को बधाई दी गई और प्रोत्साहित किया गया। डॉ. कनक लता, निदेशक-शिक्षा, प्रो. प्रवीन प्रकाश, प्रिंसिपल (नर्सिंग), (डॉ.) प्रवीन कुमार गौड़ प्रिंसिपल (फार्मेसी), जय शंकर एवं अतिथिगण द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर कालेज के गौरव सेठी, एच0आर0 हेड, डीएसडब्लू श्रीमति स्नेहा मैथ्यू, (डॉ.) समीर रस्तोगी, वाइस प्रिंसिपल (फार्मेसी), उप कुलसचिव सुनील कुमार, समस्त फैकल्टी एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

About Author