नोएडा गौतमबुद्धनगर आज 13.05.2022 को थाना फेज 1 पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के उपरान्त 01 चैन स्नैचर फराज पुत्र मौहम्मद असलम निवासी खाई डोरा जिला अलीगढ हाल निवासी सलारपुर थाना सेक्टर 39 को घायल अवस्था में सेक्टर 14 के पीछे नाले की पटरी से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया है जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।
जिसके कब्जे से लूटे गये 03 मोबाईल फोन व 02 अन्य मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त स्कूटी नं0 डीएल 14 एस के 3591 व 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किये गये है। अभियुक्त की अन्य जानकारी एवं आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।