नोएडा गौतमबुद्धनगर आज 13.05.2022 को थाना फेज 1 पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के उपरान्त 01 चैन स्नैचर फराज पुत्र मौहम्मद असलम निवासी खाई डोरा जिला अलीगढ हाल निवासी सलारपुर थाना सेक्टर 39 को घायल अवस्था में सेक्टर 14 के पीछे नाले की पटरी से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया है जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।
जिसके कब्जे से लूटे गये 03 मोबाईल फोन व 02 अन्य मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त स्कूटी नं0 डीएल 14 एस के 3591 व 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किये गये है। अभियुक्त की अन्य जानकारी एवं आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।