ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.05.2022 को हनी मनी गोल चक्कर से अंडर पास के पास से अभियुक्त 1.मंसूर खान पुत्र मंजूर खान निवासी 183 माकडी तहसील स्याना थाना स्याना जिला बुलन्दशहर 2.रोहित जाटव पुत्र खुबलाल निवासी ग्राम छपिया पोस्ट दृभाटवार जनपद गोरखपुर 3. मिथुन शर्मा पुत्र राम भरोसे हाल निवासी मकान नम्बर 5 गली नम्बर 0/6 बुरारी उत्तरी दिल्ली दिल्ली – 110084 स्थायी पता ग्राम सुल्तानपुर थाना रोरामऊ जनपद बरेली को चोरी किये गये तीन लोहे के ग्रिल कुल वजन लगभग 50 किलोग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
घटना का विवरण
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं जिनके द्वारा दिनांक 13/14.05.2022 की रात्रि में IFS Villa’s सोसाइटी क्षेत्र में लगी रैलिंग को उखाड कर चोरी कर लिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मु0अ0सं0 -319/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । जिसमें थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 16.05.2022 को मुखबिर की सूचना पर हनी मनी गोल चक्कर से अंडर पास के पास से अभियुक्तगण मंसूर खान ,रोहित जाटव ,मिथुन शर्मा को चोरी किये गये तीन लोहे के ग्रिल कुल वजन लगभग 50 किलोग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.मंसूर खान पुत्र मंजूर खान निवासी 183 माकडी तहसील स्याना थाना स्याना जिला बुलन्दशहर
2.रोहित जाटव पुत्र खुबलाल निवासी ग्राम छपिया पोस्ट भाटवार जनपद गोरखपुर
3. मिथुन शर्मा पुत्र राम भरोसे हाल निवासी मकान नम्बर 5 गली नम्बर 0/6 बुरारी उत्तरी दिल्ली दिल्ली – 110084 स्थायी पता ग्राम सुल्तानपुर थाना रोरामऊ जनपद
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।