February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

थाना कासना पुलिस ने 3 अंतर्राज्यीय वाहन चोरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से 9 मोटर साइकिल व 1 स्कूटी व 3 तमंचे 315 बोर मय 5 जिन्दा कारतूस बरामद।

ग्रेटर नोएडा के थाना कासना पुलिस द्वारा दिनांक 17-05-2022 को चैकिंग के दौरान सर्विस रोड ग्राम डाढा के पास 03 अंतर्राज्यीय वाहन चोर 1.अय्यूब पुत्र रुस्तम निवासी ग्राम झाझर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर 2.जावेद उर्फ भोला पुत्र लियाकत निवासी कुलेसरा थाना ईकोटेक -तृतीय गौतमबुद्धनगर 3.रईस पुत्र शहीद निवासी ग्राम चूहडपुर बांगर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर हालपता कुलेसरा थाना ईकोटेक -तृतीय गौतमबुद्धनगर को चोरी की मो0सा0 होण्डा साइन रजिस्ट्रेशन न0 UP16-AX-7825 के साथ गिरफ्तार किया गया है उक्त मो0सा0 के सम्बन्ध में थाना ईकोटेक-तृतीय पर मु0अ0स0 258/2020 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है। अभियुक्त शातिर किस्म के अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। अभि0 अय्यूब के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभि0 जावेद उर्फ भोला के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभि0 रईस के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की कुल 08 मो0सा0 व 01 स्कूटी बरामद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.अय्यूब पुत्र रुस्तम निवासी ग्राम झाझर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर उम्र 32 वर्ष
2.जावेद उर्फ भोला पुत्र लियाकत निवासी कुलेसरा थाना ईकोटेक -तृतीय गौतमबुद्धनगर उम्र 30 वर्ष
3.रईस पुत्र शहीद निवासी ग्राम चूहडपुर बांगर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर हालपता कुलेसरा थाना ईकोटेक -तृतीय गौतमबुद्धनगर उम्र 35 वर्षआपराधिक इतिहास अभि0 -अय्यूब पुत्र रुस्तम निवासी ग्राम झाझर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर उम्र 32 वर्ष
1.मु0अ0स0 125/2022 धारा 411,414,482,34 भादवि0 थाना कासना गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0स0 126/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कासना गौतमबुद्धनगर।

आपराधिक इतिहास- जावेद उर्फ भोला पुत्र लियाकत निवासी कुलेसरा थाना ईकोटेक -तृतीय गौतमबुद्धनगर उम्र 30 वर्ष
1.मु0अ0स0 125/2022 धारा 411,414,482,34 भादवि0 थाना कासना गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0स0 127/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कासना गौतमबुद्धनगर।

आपराधिक इतिहास- रईस पुत्र शहीद निवासी ग्राम चूहडपुर बांगर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर हालपता कुलेसरा थाना ईकोटेक -तृतीय गौतमबुद्धनगर उम्र 35 वर्ष*
1.मु0अ0स0 51/2022 धारा 411,482 भादवि0 थाना नॉलेज पार्क
2.मु0अ0स0 125/2022 धारा 411,414,482,34 भादवि0 थाना कासना गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0स0 128/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कासना गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरण-*
1- मो0सा0 होण्डा साइन रजिस्ट्रेशन न0 UP16-AX-7825
2- मो0सा0 स्पेलेन्डर रजिस्ट्रेशन न0 UP14-AJ-0206
3- मो0सा0 XCD-125 रजिस्ट्रेशन न0 MH12-FR-6243
4- मो0सा0 स्पेलेन्डर रजिस्ट्रेशन न0 UP85-AB-2942
5- मो0सा0 स्पेलेन्डर रजिस्ट्रेशन न0 UP16-CQ-1542
6- मो0सा0 स्पेलेन्डर रजिस्ट्रेशन न0 UP14-CE-9842
7- मो0सा0 स्पेलेन्डर रजिस्ट्रेशन न0 HR51-A-………(Ch-MBLHA10AEJ89K02282)
8- मो0सा0 पैशन प्रो रजिस्ट्रेशन न0 UP16-AX-7214
9- स्कूटी रजिस्ट्रेशन न0 UP16-R-3280
10- एक मो0सा0 सीडी डीलक्स जिसके इंजन व चैसिस न0 मिटे हुये हैं तथा कोई रजिस्ट्रेशन न0 नहीं है।
अभि0 अय्यूब के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभि0 जावेद उर्फ भोला के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभि0 रईस के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये हैं।

About Author