आज दिनांक 18/05/2022 को मैट्रो कालेज आफ हेल्थ साइंसेस एंड रिसर्च मे आज
शैलेन्द्र कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर एवं हिमांशु के द्वारा टेबलेट और स्मार्ट फ़ोन छात्र / छात्राओं को वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक, डॉ सोनिया लाल गुप्ता के द्वारा विशेष आडियों के माध्यम से सभी को बधाई दी गई और प्रोत्साहित किया गया। प्रो. प्रवीन प्रकाश, प्रिंसिपल (नर्सिंग), (डॉ.) प्रवीन कुमार गौड़ प्रिंसिपल (फार्मेसी), एवं अतिथिगण द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कालेज के गौरव सेठी, एच.आर. हेड, डीएस डब्लू स्नेहा मैथ्यू, (डॉ.) समीर रस्तोगी, वाइस प्रिंसिपल (फार्मेसी), उप कुलसचिव सुनील कुमार, समस्त फैकल्टी एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।