रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा श्रीकृष्णा लाइफ़लाइन हॉस्पिटल स्वर्ण नगरी के सहयोग से जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया शिविर में 375 लोगों ने हीमोग्लोबीन ,ब्लड शुगर , ब्लड प्रेशर ,व जनरल जाँच करायी।
जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने रोटरी क्लब से आये सभी सदस्यों का कैम्प लगाने के लिए आभार व्यक्त किया। जिला कारागार से जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह, ए के सिंह (जेलर) ,जे पी तिवारी (जेलर) , आनंद जयसवाल, डा॰ विवेक पाल, डा॰ शिवशंकर गौतम आदि उपस्थित रहे।
क्लब की ओर से क्लब अध्यक्ष अशोक अग्रवाल , मुकुल गोयल , कपिल गुप्ता , डा॰ कमल त्यागी , विनय गुप्ता , कपिल शर्मा , विकास गर्ग , मोहित भाटी , शुभम गोयल , उत्तम नागर आदि सदस्य उपस्थित रहे



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।