रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा श्रीकृष्णा लाइफ़लाइन हॉस्पिटल स्वर्ण नगरी के सहयोग से जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया शिविर में 375 लोगों ने हीमोग्लोबीन ,ब्लड शुगर , ब्लड प्रेशर ,व जनरल जाँच करायी।
जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने रोटरी क्लब से आये सभी सदस्यों का कैम्प लगाने के लिए आभार व्यक्त किया। जिला कारागार से जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह, ए के सिंह (जेलर) ,जे पी तिवारी (जेलर) , आनंद जयसवाल, डा॰ विवेक पाल, डा॰ शिवशंकर गौतम आदि उपस्थित रहे।
क्लब की ओर से क्लब अध्यक्ष अशोक अग्रवाल , मुकुल गोयल , कपिल गुप्ता , डा॰ कमल त्यागी , विनय गुप्ता , कपिल शर्मा , विकास गर्ग , मोहित भाटी , शुभम गोयल , उत्तम नागर आदि सदस्य उपस्थित रहे
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।