NCR Live News

Latest News updates

गोलचक्करों को चमकाने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण ने चलाया अभियान,सभी रोटरी व सेंट्रल वर्ज को दुरुस्त करने के लिए सीईओ ने दिए हैं निर्देश।

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर के सभी गोलचक्करों व सेंट्रल वर्ज को चमकाने का अभियान शुरू किया है। इस अभियान में टूटे कर्व स्टोन को रिपेयर करने व रंगाई-पुताई आदि के कार्य किए जा रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने शहर के रखरखाव कार्यों की समीक्षा बैठक कर एक माह में प्रोजेक्ट विभाग को सभी गोलचक्करों को रिपेयर, टूटे कर्व स्टोन को रिपेयर करने, रेलिंग को दुरुस्त करने, रंगाई-पुताई करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ के निर्देश पर परियोजना विभाग ने अभियान शुरू किया है। ग्रेटर नोएडा में 50 से अधिक प्रमुख गोलचक्करों को चमकाने का अभियान शुरू कर दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने बताया कि सेक्टर अल्फा वन, बीटा वन व टू आदि गोलचक्करों को दुरुस्त कर दिया गया है। इन सभी गोलचक्करों के किनारे लगे जो कर्व स्टोन टूट गये थे, उनको रिपेयर कर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। उनकी रंगाई-पुताई की जा रही है। सेंट्रल वर्ज भी दुरुस्त किये जा रहे हैं। उन्होेंने एक माह में सभी गोलचक्कर दुरुस्त कर दिए जाने की बात कही है।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें