ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर के सभी गोलचक्करों व सेंट्रल वर्ज को चमकाने का अभियान शुरू किया है। इस अभियान में टूटे कर्व स्टोन को रिपेयर करने व रंगाई-पुताई आदि के कार्य किए जा रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने शहर के रखरखाव कार्यों की समीक्षा बैठक कर एक माह में प्रोजेक्ट विभाग को सभी गोलचक्करों को रिपेयर, टूटे कर्व स्टोन को रिपेयर करने, रेलिंग को दुरुस्त करने, रंगाई-पुताई करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ के निर्देश पर परियोजना विभाग ने अभियान शुरू किया है। ग्रेटर नोएडा में 50 से अधिक प्रमुख गोलचक्करों को चमकाने का अभियान शुरू कर दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने बताया कि सेक्टर अल्फा वन, बीटा वन व टू आदि गोलचक्करों को दुरुस्त कर दिया गया है। इन सभी गोलचक्करों के किनारे लगे जो कर्व स्टोन टूट गये थे, उनको रिपेयर कर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। उनकी रंगाई-पुताई की जा रही है। सेंट्रल वर्ज भी दुरुस्त किये जा रहे हैं। उन्होेंने एक माह में सभी गोलचक्कर दुरुस्त कर दिए जाने की बात कही है।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।